Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मरीजों को अच्छी चिकित्सा देना ही मुख्य उद्देश्य-डॉक्टर आनंद

मरीजों को अच्छी चिकित्सा देना ही मुख्य उद्देश्य-डॉक्टर आनंद

फादर्स डे के शुभ अवसर पर माता-पिता से कराया उद्धघाटन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पृथ्वी पर डॉक्टरों को दूसरा भगवान कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर अपनी चिकित्सा से बीमार व्यक्ति को नया जीवन देता है। हमारे अस्पताल आनंद हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य मरीज को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा। आजाद नगर चिड़ियाघर के ठीक सामने नव उद्घाटित आनंद हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम साबित होगा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद ने इस अवसर पर बताया की मैं पहले से मेडिकल लाइन में कार्यरत रहा हूं। इसलिए मुझे अस्पताल के संचालन के अतिरिक्त और कुछ कार्य समझ में नहीं आता मैंने अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए खोला है। हमारा उद्देश्य मरीज को कम से कम पैसे में अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना है। अस्पताल में मैंने वह सारी सुविधाएं रखने की कोशिश की है जो एक आदमी का अस्पताल में होती हैं। हमारे यहां 24 घंटे एमबीबीएस और एमडी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी इसके अलावा हमने डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है। जो बुलाने पर अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे अस्पताल के इर्द-गिर्द बहुत सी मध्यमवर्ग ई समाज की बस्तियां हैं जिन्हें अक्सर चिकित्सा में दिक्कत होती थी। हम अस्पताल के माध्यम से उन मरीजों की सेवा करने की आकांक्षा रखते हैं। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर आनंद के अलावा पैनल के सभी डॉक्टर क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।