Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 668)

Jan Saamna Office

किसानों की कठिनाइयां दूर करने के लिए संगठित प्रयासों की जरूरत: उपराष्ट्रपति

कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए अवसंरचना विकास प्रमुख कारकों में से एक
किसानों की सहायता के लिए सिंचाई अवसंरचना, निवेश और बीमा क्षेत्रों को मजबूत बनाने की जरूरत;
किसानों और वैज्ञानिकों के सम्मेलन को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम.वैंकेया नायडु ने कहा है कि देश के सभी किसानों की कठिनाइयां मिटाना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक हितधारक द्वारा संगठित प्रयास करने की जरूरत है।
वह आज अतकुर, विजयवाड़ा में स्वर्ण भारत ट्रस्ट में आयोजित किसानों और वैज्ञानिकों के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन का आयोजन आचार्य एन.जी.रंगा कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से स्वर्ण भारत ट्रस्ट द्वारा किया गया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि को लचीला, टिकाऊ और लाभदायक बनाने के जरिए किसानों की आमदनी को दोगुना किया जाना देश की सबसे प्रमुख जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें इस पहलू को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए केंद्र और राज्यों में ढांचागत बदलाव लाने की जरूरत है।”
किसानों को सशक्त बनाने में अवसंरचना द्वारा प्रमुख भूमिका निभाने पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण सड़क संपर्क में सुधार, और ज्यादा गोदामों, कोल्ड स्टॉरेज की सुविधाओं की स्थापना, पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना उन प्रमुख उपायों में शामिल हैं जिन्हें लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

Read More »

राष्‍ट्रपति ने गांधीनगर में नवाचार और उद्यमिता उत्‍सव का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज गांधीनगर (गुजरात) में नवाचार और उद्यमिता उत्‍सव का उद्घाटन किया। उन्‍होंने 10वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन पुरस्‍कार भी प्रदान किये। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमें महत्‍वपूर्ण विकास लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना है और हमें एक सुरक्षित समावेशी और सुखी समाज का निर्माण करना है। इसलिए हमें स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा पहुंच, पर्यावरण संरक्षण और राष्‍ट्रीय सुरक्षा जैसे विविध क्षेत्रों के बारे में भारत की चिंताओं का समाधान खोजने के लिए नवाचार की शक्ति का उपयोग करना है। यह हमें नवाचारी शक्ति को बढ़ावा देने और एक नवाचार समाज का निर्माण करने के लिए सभी प्रयास करने हैं। इससे हर युवा भारतीय के लिए यह संभावना सुनिश्चित होगी कि उसे अपनी पूरी सामर्थ्‍य का लाभ उठाने का अवसर उपलब्‍ध हो।

Read More »

पीआर 24X7 ने किया समाज के अनछुए वर्गों को सम्मानित

– सैनिक परिवार, थर्ड जेंडर और चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी को किया सम्मानित
– कंपनी के एक कर्मचारी ने निभाया वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान का किरदार
– भेंट किए गए शॉल, सर्टिफिकेट व उपहार
इन्दौर, जन सामना ब्यूरो। पब्लिक रिलेशन सेक्टर की प्रमुख कंपनी पीआर 24X7 नेटवर्क लिमिटेड वर्ष 1999 से देश के कई नए प्रोडक्ट्स व कंपनियों को एक ब्रांड के रूप में तब्दील कर चुकी है। अपने क्लाइंट्स को रिसर्च बेस्ड सर्विस उपलब्ध कराने के साथ उन्हें सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने के लिए कंपनी अपने मजबूत मीडिया रिलेशन्स का इस्तेमाल करती है, जिसके अंतर्गत प्रिंट व ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉम्र्स का एक व्यापक समूह शामिल है। कंपनी अपनी क्रिएटिव प्लानिंग्स और इवैल्यूएशन टेक्निक्स की बदौलत देश की कुछ गिनी-चुनी पीआर कंपनियों की लिस्ट में शीर्ष पर बने रहने में सफल रही है।

Read More »

आचार संहिता की अवहेलना करने वाली पार्टी पर पैनी नजर रखें-जिला निर्वाचन अधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने निर्वाचन कार्यालय के सभागार में मीडिया माॅनीटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमटी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहाकि पेड न्यूज का किसी भी दशा में प्रकाशन न किया जाए। लोकसभा निर्वाचन के दौरान ऐसी न्यूजों पर समिति नजर रखेगी और वैधानिक कार्यवाही करेगी। उन्होनें कहा कि इलेक्ट्रानिक, प्रिंट मीडिया की प्रतिनिधि किसी के पक्ष में पेड न्यूज निकालने से पहले निर्वाचन द्वारा गठित समिति के अनुमोदनोपरान्त ही पेड न्यूज या विज्ञापन प्रसारित करे।  डीएम ने कहा कि धारा 171 ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई पारितोष देता है या लेता है तो यह अपराध है। इसके लिए एक वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों से दण्ड लिया जा सकता है। राजनैतिक पार्टी की व्यय व समाचारों की निगरानी सहित आचार संहिता का अवहेलना करने वाली पार्टी पर पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उप जिलानिर्वाचन अधिकारी बच्चा लाल मौर्य, कोषाधिकारी सदन गोपाल मिश्र, उपायुक्त रोजगार गौरव मिश्रा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Read More »

प्रशिक्षण में सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 की दी गई जानकारी

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। गोल पे बोल अभियान के तहत ग्राम्या संस्थान चंदौली व ‘सहयोग’ लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में लालतापुर गांव में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन युवाओं को सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के बारे में जागरूक करना व युवाओं की सक्रिय नागरिक के रूप क्या क्या और कैसे अपनी भूमिका निभा सकते हैं की जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने युवाओं को बताया की सतत विकास लक्ष्य एजेंडा 2030 के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं जिसमें गरीबी, भुखमरी को पूरी तरह से समाप्त करना, सभी को बेहतर स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना , लैंगिक असमानता को पूरी तरह से समाप्त करना, देश मे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करना प्रमुख है। 193 देशों ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इस पर हस्ताक्षर किया है, जिसमे भारत भी शामिल है।

Read More »

मजिस्ट्रीयल जांच हेतु कोई भी व्यक्ति प्रस्तुत कर सकता है साक्ष्य: एसडीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी सुखई सिंह पुत्र विशम्भर सिंह उम्र 64 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात की दिनांक 09/10 अक्टूबर 2018 की रात्रि समय 00.25 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 25 मार्च 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

पीठासीन व मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 मार्च से: जोगिन्दर सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लेक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रथम/द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त मतदान कार्मियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण को भली भाति ले। अनुपस्थित होने का कडी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने समस्त निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें यथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर, कक्षों में प्रकाश व पंखों की व्यवस्था, प्रोजेक्टर चलाये जाने हेतु पावर प्लग, कार्मिकों की उपस्थिति एवं मास्टर ट्रेनरों हेतु पर्याप्त मेज-कुर्सी, प्रतिदिन अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर के परिसर व कक्षों की साफ सफाई, पेयजल हेतु टैंकर, मास्टर ट्रेनरों हेतु 02 पालियों में जलपान एवं मध्यान्ह में लंच पैकेट, स्वास्थ्य सुविधायों हेतु दवाओं सहित डाक्टर की टीम, शान्ति एवं यातायात व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर मतदाता ले जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु देश का महा त्यौहार का मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार किया गया देश का महा त्यौहार का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई भी मतदाता नही छूटना चाहिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसान सत्यापन आसान पंजीकरण की जानकारी के लिए अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर या वोटर हेल्पलाइन एंड्राॅयड ऐप का प्रयोग करें अथवा www.nvsp.in से जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि यदि मतदाता 18 प्लस है लेकिन मतदाता के रूप में पंजीकृत नही है तो www.nvsp.in पर जाये या निकटतम मतदाता सुविधा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई मतदाता मतदान के लिए न छूटे।

Read More »

समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण 16 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जोगिन्दर सिंह ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की विकास भवन आडिटोरियम में दिनांक 16 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम (सामान्य प्रशिक्षण/ईवीएम एवं वीवीपैट) का आयोजन किया गया है। उन्होने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि सामान्य प्रशिक्षण में समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Read More »

श्रेयस तलपड़े सेट पर हुए चोटिल, दर्द के बावजूद शूटिंग रखी जारी

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। बहुमुखी अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों काफी व्यस्त हैं। वे एक टीवी सिरीज के साथ ही आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बार-बार उन्होंने ये साबित किया है कि चाहे गंभीर भूमिकाएं हों या कॉमिक, वे बेजोड़ हैं।
वह सिरीज माई नेम इजज लखन में अपने प्रदर्शन के लिए समर्पित हैं, यहां तक कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सेटलर्स’ के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग शेड्यूल को भी टाल दिया।
हाल ही में, ‘माई नेम इजज लखन’ के लिए वे एक कुश्ती दृश्य की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उनके कन्धे पर चोट लग गई थी। शॉट के बाद श्रेयस काफी दर्द में थे और इसकी वजह से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि उनके कलाकारों और क्रू मेंबर को चोट लगने की चिंता थी।

Read More »