Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर मतदाता ले जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर मतदाता ले जानकारी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु देश का महा त्यौहार का मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैयार किया गया देश का महा त्यौहार का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएई। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई भी मतदाता नही छूटना चाहिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आसान सत्यापन आसान पंजीकरण की जानकारी के लिए अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित करने के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर काॅल कर या वोटर हेल्पलाइन एंड्राॅयड ऐप का प्रयोग करें अथवा www.nvsp.in से जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि यदि मतदाता 18 प्लस है लेकिन मतदाता के रूप में पंजीकृत नही है तो www.nvsp.in पर जाये या निकटतम मतदाता सुविधा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कोई मतदाता मतदान के लिए न छूटे।