Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 700)

Jan Saamna Office

जन अधिकार कल्याण समिति द्वारा मतदाता जागरूक के चलते करायी प्रतियोगितायें

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज नगर के गाॅधी पार्क में जन अधिकार कल्याण समिति द्वारा 2019 मतदाता जागरूक अभियान के चलते कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कया। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा का जन्म दिन भी मनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
जन अधिकार कल्याण समिति के मनोज गुप्ता, अध्यक्ष केशव देव चैसईया की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान 2019 के चलते मेहदी प्रतियोगिता, निबन्घ प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता के साथ दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा का जन्म दिवस के मौके पर केट काटा गया। वही जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिला मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही सभी लोगो को देश के प्रति सतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने की शपथ भी दिलायी। निबन्ध प्रतियोगिता में एमजी कालेज महाविद्यालय की छात्रा छाया शर्मा ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान मुस्कान रामाकान्या स्कूल, तृतीय स्थान अविन्तका एमजी कालेज रही, वही मेहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईवे की छात्रा उन्नती, एमजी कालेज की छात्रा इला द्वितीय व तृतीय स्थान पर रेवती देवी की छात्रा कु0 शिवानी रही, रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गुप्ता, शिल्पी राठौर जानवी, आदि गु्रप प्रथम, माया, भूमि, तान्या, मुस्कान, हिमा, गु्रप द्वितीय, मुस्कान, सोना, अंजली, सान्या, नेहा, वंशिका बन्दना आदि ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।

Read More »

दम्मामल नगर में बाजार बन्द कर व्यापारियों ने किया रोष प्रकट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो दिन पूर्व थाना उत्तर के दम्मामल नगर में चौथ बसूली को लेकर एक टेलर को पास के ही वाल्मीक युवक ने कैचीमार कर घायल कर दिया था। पीड़ित द्वारा थाने में दी गयी तहरीर पर कार्यवाही न होने से नाराज व्यापार मण्डल के लोगो ने क्षेत्रीय बाजार को बन्द कर प्रर्दशन कर धरना दिया। साॅय के समय अश्वासन के बाद दुकानें खोली गयी।
थाना उत्तर कैलाश नगर निवासी श्रीकान्त फैसम टेलर्स की दुकान चलाता है। विगत दो दिन पूर्व दम्मामल नगर निवासी प्रवीन बाल्मीक द्वारा श्रीकान्त का कैची मार कर घायल कर दिया था। पीड़ित ने चौथ बसूली के दौरान हमला करने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी गयी थी। आज सुबह आक्रोशित दम्मामल नगर बाजार के व्यापारियों ने हमलावर की गिरफ्तारी की माॅग को लेकर बाजार बन्द करते हुए विरोध प्रकट करने के बाद गली के बाहर धरने पर बैठ गये। व्यापार मण्डल के लोगो ने बाजार बन्दी का समर्थन किया। व्यापार मण्डल के अंशुल , नरेन्द्र शैलेन्द्र मुकेश कुमार रवि लोगो ने सयुक्त रूप से बताया कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नही किया जायेगा तब तक बाजार को बन्द रखा जायेगा। चौथ बसूली से अकेला टेलर ही नही परेशान है आसपास के लोग भी भयभीत है। जाम दुकान बन्द की सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस के साथ आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर अश्वासन देने के बाद बाजार को खुलवाया।

Read More »

आग से झुलसा युवक

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र पुरूषोत्म नगर में एक युवक संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र पुरूषोत्म नगर निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र गंगाप्रसाद आज सुबह संदिग्ध हालत में आग से झुलस गया। जिसको आनन -फानन में आग से बचाने के बाद परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

बटवारे को लेकर चले लाठी-डन्डे कई लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला आशा में बटबारे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डन्डो से तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र नगला आशा निवासी 50 वर्षीय गंगादेवी पत्नी गिरेन्द्र सिंह, उसकी पुत्री 30 वर्षीय मन्जूदेवी पुत्र 15 वर्षीय मुलायमसिंह को परिवार के ही रामजीलाल, मानसिंह आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने बताया कि घर में बटवारे को लेकर मारपीट हो गयी, कई दिनों से घर में विवाद चल रहा था। आज लाठी-डन्डे चलने लगे। थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

संदिग्ध हालत में झुलसे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

झुलसी हालत में अचेत अस्पताल के पास मिला था व्यक्ति
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र सयुक्त चिकित्सालय के पास खाई में आज सुबह अधजले व्यक्ति को अचेत हालत में लोगो ने देखा जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के बेटे ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी। गांव के कुछ लोगो से जमीन को लेकर विवाद चलने की भी बात बताई।
थाना जसराना क्षेत्र सयुक्त चिकित्सालय के पास खाई में आज सुबह लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का अध्जला हालत में अचेत पडा हुआ था। मौके पर सुबह-सुबह देखने वालो का हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने व्यक्ति की शिनाख्त गांव झपारा निवासी 55 वर्षीय सुभाषचन्द्र उर्फ बोस पुत्र नरायनसिंह के रूप में की गई। व्यक्ति की हालत झुलसने के कारण चिन्ताजनक थी।

Read More »

सीड़ियों से गिरकर वृद्ध महिला की मौत

पल्स कम्पनी के एजेन्ट पर लगाया परिजनों ने सीड़ियों से धक्का देने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव रामगढ़ में वृद्ध महिला की गिरकर मौत हो गयी। परिजनों ने एक कम्पनी के एजेन्ट पर सीड़ियों से गिरने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस घटना की जाॅच कर रही है। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस तलाश रही है।
थाना नारखी के गांव रामगढ़ निवासी 52 वर्षीय ज्ञानदेवी पत्नी रामेश्वरदयाल की आज सुबह गांव के ही पल्स कम्पनी के एजेन्ट राकेश बघेल के घर गई हुई थी। उसी दौरान किसी तरह से सीड़ियों से गिरकर उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घायल अचेत महिला को एजेन्ट के परिजन महिला के परिजन उपचार के लिए नगला बीच किसी चिकित्सक के पास लेकर गये। जहां से उसको हालत नाजुक होने के कारण एफ0एच मैडिकल कालेज लेकर गये। जहाॅ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पुत्र राजकुमार ने बताया कि परिजनों के साथ मिलकर थाने में पल्स कम्पनी के एजेन्ट राकेश बघेल के खिलाफ थाने में तहरीर दी। राजकुमार की माने तो राकेश बघेल पर लगभग ढाई लाख रूपया है देने पर नही आ रहा। आज सुबह ज्ञानदेवी रूपये लेने के लिए एजेन्ट के घर गयी तो उसको सीड़ियों से धक्कामार कर गिरा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। शरीर की कई जगह से हड्डियाॅ टूटी प्रतीत हो रही है।

Read More »

संदिग्ध हालत में चारपाही से गिरकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गाॅव सुजातपुर में घर के बाहर छप्पर में सो रहे एक युवक की संदिग्ध हालत में चारपाही से गिरकर मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
थाना एका के गांव सुजातपुर निवासी 30 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सुखदेव विगत रात्रि में अपने घर के बाहर बने छप्पर में पशुओं के पास सो रहा था। आज सुबह परिजनों ने उसको चारपाही से नीचे गिरा देखा जिसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को रोता देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान मामले को संदिग्ध प्रतीत होने पर परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

डीएम ने की गौवंश आश्रय स्थल व संचालन के सम्बन्ध में की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौवंश आश्रय स्थल व उनके संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एडीएम, एसडीएम, बीडीओ, सचिव, प्रधान आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश आश्रय स्थल जो आधे अधूरे है वह हर हाल में 17 फरवरी तक प्रारंभ हो जाने चाहिए अगर इस शासन के महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के कार्य में शिथिलता व लापरवाही पायी जायेगी तो उसके खिलाडी कडी कार्यवाही की जायेगी।कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौवंश आश्रय स्थल व उनके संचालन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी एडीएम, एसडीएम, बीडीओ, सचिव, प्रधान आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश आश्रय स्थल जो आधे अधूरे है वह हर हाल में 17 फरवरी तक प्रारंभ हो जाने चाहिए अगर इस शासन के महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के कार्य में शिथिलता व लापरवाही पायी जायेगी तो उसके खिलाडी कडी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

लोक सभा की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ आरंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन पर दिनांक 12 फरवरी 2019 से 15 फरवरी 2019 तक तीन दिवसीय लीडरशिप तथा मोटीवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आरम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दो चरणों में कराया जायेगा।
उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का आयोजन आप लोगों की कार्य करने की क्षमता में वृद्धि एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में गहनता एवं गंभीरता के साथ प्रतिभाग करें तथा प्रशिक्षण की बारीकियों को भी सीखे। यह आपको आने वाले निर्वाचन में बहुत ही मददगार साबित होगा।

Read More »

मूंगालाल मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूंगालाल मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन किया जाना है जिसमें 21.00 हे0 जलक्षेत्र दो न्याय पंचायतों के अन्दर पूर्ण होना जरूरी है यदि दो से पूर्ण नही होता है तो तीसरी न्याय पंचायत सम्मिलित की जाती है व तीन से पूरी नही होती है तो चैथी से पूरी होगी वर्तमान में अनवा सिकन्दरा, रसधान व भाल से 21. 00 हे0 जलक्षेत्र पूरा हो रहा है तथा 27 सत्ताइस सदस्यों की पूर्ति ऊमरपुर न्याय पंचायत से होगी। समिति के गठन हेतु दिनांक 22 फरवरी 2019 को अपरान्ह 4 बजे से किसी उपर्युक्त सार्वजनिक स्थल पर समिति के गठन हेतु आयोजित की जायेगी। यदि किसी पूर्व गठित समिति के कार्य में बाधा होती है तो पत्र के माध्यम से कार्यालय को सूचित करें ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »