Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 5)

अधिवक्ता पेंशन लागू कराने के संकल्प के साथ कल्याण निधि बढ़ने की वर्षगांठ पर बांटी मिठाई

बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कल्याण निधि 500000 किए जाने की वर्षगांठ पर हुआ मिष्ठान वितरण
कानपुर।अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि 500000 किए जाने की प्रथम वर्षगांठ पर बार एसोसिएशन में आयोजित मिष्ठान वितरण समारोह में सर्वप्रथम बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला सुकर्ण सिंह हिमांचल निषाद कोषाध्यक्ष बार व लायर्स हरी शुक्ला जागेंद्र अवस्थी दोनों संयुक्त मंत्री सहित संघर्ष रत रहे राम मिलन पाल शैलेश त्रिवेदी मो कादिर खा आशीष श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर नरेश त्रिपाठी ने कहा कि काफी लम्बे संघर्ष के बाद पिछले वर्ष आज ही के दिन कल्याण निधि बढ़ा कर 500000 की गई थी, आज हम उसी की वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हैं और आगे भी अधिवक्ता हितार्थ संघर्ष करते रहेंगे।आयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष आज ही के दिन 20 अगस्त 2021 को अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रू 150000 से बढ़ाकर रू 500000 की गई थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने रावतपुर गांव का किया निरीक्षण 

कानपुर,नगर। जिलाधिकारी विशाख ने रावतपुर गांव का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर घर घर सर्वे करते हुए समस्त घरों में क्लोरीन की गोलियों एवं ओआरएस का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे हेतु सिविल डिफेन्स के टीम को भी तैनात करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कैंप रावतपुर में 24 घंटे खोला जाएए साथ ही मौके पर एक एम्बुलेंस को स्टेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगो की हालत गम्भीर है उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जाए समस्त घरों में सोर्सरिडक्शन की कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण क्षेत्र में दवा का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्र में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए जिसकी निगरानी नगर स्वस्थ्य अधिकारी स्वयं देखे ।

Read More »

ढाबा पर खड़ी पांच बाइकों को अनियंत्रित टैंकर ने रौंदा,बस में मारी टक्कर; 6 घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। भोर में प्रयागराज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने सवैया तिराहा के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर चौरसिया ढाबा के सामने खड़ी पांच बाइकों व रोडवेज बस को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा चपेट में आकर ढाबे के सामने जलपान कर रहे गोरा बाजार निवासी विकास कुमार व शुभम साहू, प्रयागराज के मुंडेरा निवासी प्रमोद कुमार, डलमऊ के नेवाजगंज निवासी पिंकी व अर्श, गदागंज के धूता सूबेदार का पुरवा निवासी आशीष कुमार व अतुल कुमार घायल हो गए। इसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर ढाबे के सामने दूसरी पटरी के किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 171 शिकायतें में 16 शिकायतों का हुआ निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद की तहसील महराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है, जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कि आम जन की समस्याओं को अनदेखा न करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। अधिकारी आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों व अन्य प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के प्रति निरन्तर सजग रहे।

Read More »

एक पेड़ एक ज़िन्दगी अभियान में जुटे सैकड़ों स्वयंसेवक

शहाबगंज,चन्दौली। एक पेड़ एक ज़िन्दगी के तहत वृक्षारोपण का आयोजन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय द्वारा डुमरी-अमांव मार्ग पर आज किया गया। इस कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है, वृक्षो से हमें इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन प्राप्त होती है जो मानव के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि हमें स्वप्रेरणा से पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। जहां जंगल है वहां शुद्ध हवा-पानी के अलावा वृक्षों कंदमूल, फलफूल अनेक प्रकार के औषधियां वनोपज के रूप में प्राप्त होती है।आज विभिन्न प्रजातियों के कुल 415 पौधे लगाए गए।

Read More »

नवनिम्रित मकान मे बने सोख्ता मे डूबा मासूम, हुई मौत

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर गाँव मंगलवार सुबह उस वक्त हडकंप जब गांव के एक अर्धनिम्राण मकान के बाहर बने सोख्ता टैंक मे एक मासूम की डूब कर मौत हो गई।मर्दनपुर गाँव निवासी मिथून का आठ वर्षीय बेटा अंशू अपने बाबा धनीराम के साथ गाँव मे ही भैस चराने गया हुआ था। गाँव के बाहर सोसाइटी के बने मकानो के बाहर बने सोख्ता टैंक मे खेलने के दौरान अंशू गिर गया।

Read More »

देशभक्ति की प्रेरणा बनी डायल-112, निकाली तिरंगा यात्रा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर  अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी परिविक्षाधीन अरुण सिंह नौहवार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र में “डायल-112 तिरंगा यात्रा” निकाली गयी। डायल-112 पुलिस बल के साथ बरगद चौराहे से विशाल डायल 112 पीआरवी गाड़ियों की तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गई, जो शहर के प्रमुख चौराहों सिविल लाइंस, सारस चौराहा, रतापुर, त्रिपुला, कहारों का अड्डा, बस अड्डा चौराहा, लालगंज चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, जेल रोड होते हुए, डिग्री कॉलेज पर समाप्त हुई। इस यात्रा के दौरान आम जनमानस को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया।

Read More »

अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल हैं परिवार-सीएमओ

फिरोजाबाद। परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार अंतरा और छाया को अपनाकर खुशहाल दाम्पत्य जीवन जी रहे हैं। अंतरा अपनाने से महिलाओं को अनचाहे गर्भ से निजात मिल रही है। परिवार नियोजन के लिए अब अंतरा इंजेक्शन से अंतराल बढ़ाया जा रहा है, जबकि छाया टेबलेट की छांव में परिवार का विकास हो रहा है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा और गर्भनिरोधक गोली छाया महिलाओं की पसंद बनने लगा है। भय और भ्रांति के कारण इससे कतराने वाली महिलाएं भी अब इसका महत्व समझकर इसे अपना रही हैं। परिवार में अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन और अनचाहे गर्भ धारण से बचने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां छाया काफी कारगर साबित हो रही हैं। जो महिलाएं गोलियां नहीं खा सकतीं उनके लिए अंतरा इंजेक्शन काफी लाभकारी है और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और यह ज्यादातर अस्पतालों में उपलब्ध है।

Read More »

सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी को लेकर कलक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जमीन की सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी और नियमों में संशोधन के विरोध में सभी तहसीलों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। कई दिनों से न तो बैनामे हुए हैं और एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो पाई है। बुधवार की सुबह पांचों तहसीलों के अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ ही डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।प्रशासन ने छह अगस्त से नई सर्किल रेट लागू की थीं। इसके साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कई स्थानों पर रेट चार गुना तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं नियमों में इस तरह के बदलाव किए गए हैं, जिससे सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में भ्रष्टाचार बढ़ेगा। अपनी बात डीएम तक पहुंचाने के लिए बुधवार की सुबह सभी तहसीलों से अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम रवि रंजन को ज्ञापन सौंपकर नई सर्किल रेट व संशोधित नियमावली वापस लेने की मांग की। इसके बाद अधिवक्ताओं की सभा हुई। इसमें उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था से सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में आए दिन विवाद होगा। कार्यालयों में इंस्पेक्टर राज कायम हो जाएगा।

Read More »

डायल 112 पीआरबी ने निकाली तिरंगा यात्रा

आईजी आगरा ने तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन में तिरंगा मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आईजी आगरा नचिकेता झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने आजादी के स्वतंत्रता दिवचस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस के हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया।पुलिस लाइन पर बुधवार को पहुंचे आईजी आगरा नचिकेता झा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 112 पीआरबी द्वारा निकाली गई तिरंगा मार्च पास्ट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह तिरंगा मार्च पास्ट पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर बिल्टीगढ़ चौराहा, मक्खनपुर थाना क्षेत्र होते हुए शिकोहाबाद सुभाष चौराहा, एटा चौराहा, मैनपुरी चौराहा से वापस मक्खनपुर से दबरई होते हुए जैन मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर आईजी ने सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश को आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों और देशभक्तों को नमन किया।

Read More »