Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 60)

मजदूर को सर्प ने डसा,अचेत

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ओंधुआ में आज प्रात एक मजदूर को सर्प से डस लिया जिससे मजदूर अचेत होकर घायल हो गया और उसे अचेत अवस्था में उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ओंधुआ निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र झूमा रहीम सुबह टहलने के लिए निकला था, उसी दौरान उसको सर्प ने अचानक पैर में डस लिया। सर्प के डसने के बाद वह चीखता चिल्लाता हुआ गांव आया और अपने साथ के लोगों को घटना से अवगत कराया और कुछ समय बाद वह अचेत होने लगा।

Read More »

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान,थैली जब्त

हाथरस। पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं शहरों की ड्रेनेज व सीवरेज व्यवस्था को खराब करने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने व लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के अनुरोध को लेकर आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और आम जनों से अनुरोध किया जा रहा है कि बाजार में जब भी वह सामान खरीदने जाएं घर से थैला साथ लेकर जाएं और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें, जिससे कि वातावरण एवं प्रकृति को शुद्ध रखा जा सके। इसके साथ ही शहरों की सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम को भी सही रखा जा सके।उक्त निर्देशों के क्रम में आज नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा शहर के तालाब चौराहा पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान टीम द्वारा कई स्थानों से करीब 3 किलो प्लास्टिक की पॉलीथिन को जब्त किया गया है और दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें यह सभी के लिए घातक है।

Read More »

डा. मंजीत सिंह हाथरस के नये सीएमओ

हाथरस। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बीती देर रात्रि को स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं और कई जिलों के सीएमओ बदले गए हैं। इसी क्रम में जनपद के नए सीएमओ भी तैनात किए गए हैं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद का नया सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह को बनाया गया है। ज्ञात रहे कि अभी तक जनपद हाथरस के सीएमओ का चार्ज जनपद के डीटीओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ पर था और वह प्रभारी के रूप में सीएमओ का कार्य कर रहे थे।

Read More »

निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को साड़ियां वितरित कर मनाया 78 वां जन्मदिवस

हाथरस। क्षेत्र के वरिष्ठएवं जानेमाने कवि व साहित्यकार डॉ० कर्णपल सिंह ‘निडर’ जिनको विगत दिनों केंद्रीय हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा उनकी कृति ‘चहके वगिया महके फूल’ के लिये राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। उनके द्वारा अपना 78 वां जन्मदिवस निराश्रित एवं असहाय महिलाओं को 101 साड़ी एवं मिष्ठान वितरित करते हुये जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ के प्रतिष्ठान जे० जे० मैमोरियल हॉस्पिटल कैलोरा पैंठ चौराहा हाथरस जंक्शन पर मनाया। इस अवसर पर जनाव चांद हुसैन ‘चांद’ ने हवन यज्ञ कराते हुये डॉ० निडर की लंबी उम्र की प्रार्थना कर हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिशाल पेश की।

Read More »

अपराध हब बना दक्षिण क्षेत्र, लूट,छिनैती,चोरी,करने वालों का अड्डा बना देर रात तक खुलने वाली दुकानें

.मैगी प्वाइंट,चाय बार,के साथ ही देरा रात तक बिकती है शराब
.पुलिस का हफ्ता वसूली बना अपराध का कारण, बेख़ौफ़ घूम रहे हैं चोर
.पुलिस को पैसा देने की बात कबूली दुकानदारों ने
·अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही दक्षिण पुलिस
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जिले  के दक्षिण क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट और चोरी की वारदातेें हो रहीं हैं। बर्रा,नौबस्ता,किदवई नगर,गुजैनी व गोविन्दनगर क्षेत्र वर्तमान मे अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। जिसे कानपुर की हाईटेक पुलिस रोकने मे नाकामयाब साबित हो रही है। विभाग ने जनता की सुरक्षा के लिये दक्षिण मे नये थाने भले ही बना दिये गये हो, पर जनता अभी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों की माने तो कानपुर साउथ जोन मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है।जिसका मुख्य कारण देर रात शराब बिक्री, चाय बार,मैगी प्वाइंट पर एकत्र होने वाले अराजक लोग है। जिन पर साउथ पुलिस अंकुश लगाने मे असमर्थ है। य यू भी कह सकते है। अंकुश लगाना नही चाहती। आपको बताते चले की बीती गुरूवार की रात जनसामना अखबार की टीम द्वारा बर्रा, गुजैनी, गोविन्द नगर व किदवई नगर के थाना क्षेत्रों में पड़ताल करने पर रात 12 बजे तक चाय बार,मैगी प्वाइंट खुले पाये गये। साथ ही देशी व अंग्रेजी ठेको पर देशी,अंग्रेजी,शराब व बीयर बेचते हुये पाई गई। जो कि बिक्री रेट से ज्यादा रूपये मे बेची जा रही थी। जहॉ दर्जनों अराजक युवकों का जमावाडा लगा हुआ था। जिसकी जानकारी क्षेत्रिय पुलिस तक पहुचंते ही पुलिस हरकत मे आई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दर्जनों बीयर की कैन सहित ठेके के कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले गई। जिन पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की गई।

Read More »

मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत अनंता इवेंट का भव्य आयोजन,बेटियों को सशक्त कर रहा मिशन शक्ति

हाथरस। मिशन शक्ति फेज 4.0 की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में मेगा इवेंट अनंता का आयोजन बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़ रोड में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से स्कूली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनपद में समस्त महिला अधिकारियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी को छात्राओं से साझा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए किया। समस्त विभागाध्यक्षों द्वारा सम्बंधित विभागों में संचालित योजनाओं के विषय मे बताते हुए नारी सशक्तिकरण विषय पर विस्तार से अपने विचार रखे गए।

Read More »

दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना मुरसान पर 16 नवम्बर 2019 को एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री शौच के लिए जा रही थी तथी गाँव के ही एक व्यक्ति बृजेश पुत्र निरंजन निवासी ग्राम जैतपुर थाना मुरसान द्वारा उसकी पुत्री के साथ गलत काम किया गया है। वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा नामजद आरोपी बृजेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके उपरांत विवेचक द्वारा अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

हाथरस। जनपद के पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य द्वारा जब से जिले की कमान संभाली गई है तभी से लगातार अपराध व अपराधियों पर जहां ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। वहीं न्यायालय में विचाराधीन मामलों में भी प्रभावी रूप से पैरवी की जा रही है और इसी के चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा आज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

Read More »

ससुराल आये व्यक्ति की करवन नदी में मिली लाश,सनसनी

हाथरस। मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास के पास से गुजरने वाली करवन नदी में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त हो गई है। मृतक व्यक्ति की ससुराल पटाखास में है। वह भरतपुर राजस्थान से अपनी ससुराल आया था। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज कर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।बताया जाता है थाना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव पटाखास के ग्रामीण आज सुबह अपने खेतों की ओर गए तो उनको करबन नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश को देख कर लोग उल्टे पांव गांव की ओर दौड़ पड़े। गांव में आकर लोगों को लाश के संबंध में जानकारी दी। शव मिलने की खबर आसपास के क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई तथा भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पास मिले बैग की तलाशी ली। मगर उसकी शिनाख्त संबंधी कोई सुराग नहीं मिला। कुछ समय बाद लोगों ने बताया की मृतक का नाम नेमचंद्र पुत्र सुरेशचंद्र निवासी नदबई बीच का पाड़ा जिला भरतपुर है तथा पटाखास में इसकी ससुराल है। पुलिस ने ससुरालीजनों से जानकारी करने के बाद मृतक के परिजनों को खबर देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।
उक्त संबंध में थाना मुरसान पुलिस का कहना है कि आज प्रातः करीब 7.30 बजे थाना मुरसान पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम पटाखास के पास करवन नदी किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर प्रभारी थाना मुरसान द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। शव की शिनाख्त नेमी पुत्र सुरेशचंद्र निवासी ग्राम नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि 14 वर्ष पूर्व मृतक की शादी ग्राम पटाखास से हुई थी तथा एक माह पूर्व मृतक की पत्नी नाराज होकर अपने मायके आ गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

एएचपी व राष्ट्रीय बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप की मांग

कन्हैया के हत्यारों को दिलायें फांसी की सजा,दें मुआवजा
हाथरस। राजस्थान के उदयपुर में ट्रेलर्स का कार्य करने वाले हिंदू युवक की एक समुदाय विशेष के जिहादियों द्वारा दिनदहाड़े दर्दनाक तरीके से की गई हत्या के विरोध में पूरे देश एवं उत्तर प्रदेश में जहां उक्त घटना का भारी विरोध कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पर कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर जिहादियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई है।अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंप कहा गया है कि पिछले कई दिनों से हिंदुओं की निर्मम हत्याओं का सिलसिला जारी है और इन हत्याओं के पीछे कोई न कोई पाकिस्तानी जिहादियों के हाथ होने की संभावना लगती है। उन्होंने कहा है कि ऐसी मानसिकता वाले जिहादियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर इन्हें फांसी की सजा दिलाई जाए। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि राजस्थान कांग्रेस व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिंदुओं की हत्या एवं पलायन कराने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कट्टरपंथी इस्लामी एवं जिहादियों ने कन्हैयालाल की हत्या की है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि उक्त सरकार को बर्खास्त किया जाए और कन्हैयालाल की परिवार को 51 लाख रूपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि राजस्थान से पलायन कर रहे हिंदुओं के पलायन को रोककर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने राष्ट्रपति से मांग की है कि जिहादी मानसिकता के सभी लोगों एवं संरक्षण देने वालों को एवं साजिश कर्ताओं की पहचान कर उन्हें फांसी की सजा हो। साथ ही तबलीगी जमात, अहले हदीथ, दावते इस्लाम, दारुल उलूम, देवबंद से हत्यारों का संबंध ढूंढा जाए, ताकि भविष्य में ऐसा कुकृत्य करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार सहयोग न मिल सके तथा मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाए।ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला महामंत्री राजकुमार वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष सोनू वार्ष्णेय, वीरेन्द्र गुप्ता, शहर अध्यक्ष चौधरी रमेशचंद्र, शहर महामंत्री संदीप भारद्वाज, शहर मंत्री उमेशचंद्र कुशवाहा, शहर उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा, राजकुमार, कृष्णमुरारी, जीतू आदि तमाम लोग शामिल थे।

Read More »