Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपराध हब बना दक्षिण क्षेत्र, लूट,छिनैती,चोरी,करने वालों का अड्डा बना देर रात तक खुलने वाली दुकानें

अपराध हब बना दक्षिण क्षेत्र, लूट,छिनैती,चोरी,करने वालों का अड्डा बना देर रात तक खुलने वाली दुकानें

.मैगी प्वाइंट,चाय बार,के साथ ही देरा रात तक बिकती है शराब
.पुलिस का हफ्ता वसूली बना अपराध का कारण, बेख़ौफ़ घूम रहे हैं चोर
.पुलिस को पैसा देने की बात कबूली दुकानदारों ने
·अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही दक्षिण पुलिस
कानपुर दक्षिण,अर्पण कश्यप। जिले  के दक्षिण क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट और चोरी की वारदातेें हो रहीं हैं। बर्रा,नौबस्ता,किदवई नगर,गुजैनी व गोविन्दनगर क्षेत्र वर्तमान मे अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। जिसे कानपुर की हाईटेक पुलिस रोकने मे नाकामयाब साबित हो रही है। विभाग ने जनता की सुरक्षा के लिये दक्षिण मे नये थाने भले ही बना दिये गये हो, पर जनता अभी भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। लोगों की माने तो कानपुर साउथ जोन मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है।जिसका मुख्य कारण देर रात शराब बिक्री, चाय बार,मैगी प्वाइंट पर एकत्र होने वाले अराजक लोग है। जिन पर साउथ पुलिस अंकुश लगाने मे असमर्थ है। य यू भी कह सकते है। अंकुश लगाना नही चाहती। आपको बताते चले की बीती गुरूवार की रात जनसामना अखबार की टीम द्वारा बर्रा, गुजैनी, गोविन्द नगर व किदवई नगर के थाना क्षेत्रों में पड़ताल करने पर रात 12 बजे तक चाय बार,मैगी प्वाइंट खुले पाये गये। साथ ही देशी व अंग्रेजी ठेको पर देशी,अंग्रेजी,शराब व बीयर बेचते हुये पाई गई। जो कि बिक्री रेट से ज्यादा रूपये मे बेची जा रही थी। जहॉ दर्जनों अराजक युवकों का जमावाडा लगा हुआ था। जिसकी जानकारी क्षेत्रिय पुलिस तक पहुचंते ही पुलिस हरकत मे आई और मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दर्जनों बीयर की कैन सहित ठेके के कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले गई। जिन पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की गई।

पकडे गए लोगों ने पुलिस की मिलीभगत की बात कबूली
देर रात बीयर शाप संचालक ने बीयर को बढ़े दामो का कारण पूछने पर पुलिस की हफ्ता वसूली की बात भी कबूली वीड़ियो मे विक्रेता ने बताया कि निर्धारित समय के बाद शराब बीयर बेचेने पर पुलिस को पैसा देना पडता है। 120 रूपये की बीयर 150रूपये मे बेंची जाती है।

चाय बार व मैगी प्वाइ्रट भी अराजकता का मुख्य कारण
दक्षिण में हर मोड़ पर खुले मैगी प्वाइंट व चाय बार मे देर रात तक सजती है,पियक्कड़ों की महफिल वो भी पुलिस की नाक के नीचे किदवई नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौराहे पर रात 1 बजे तक बेंची जाती है।मैगी व चाय जहॉ देर रात सिगरेट मसाले व चाय के शौकिन युवक सिगरेट के छल्ले उड़ाते देखे जा सकते है। जिसमे देखने वाली बात ये है। कि इन दुकानों से चंद कदम दूरी पर स्थित है। एसीपी का आफिस व किदवई नगर थाना। समबंधित थाना किदवई नगर इंसपेक्टर से देर रात तक चाय बार खुलने का कारण पूछा गया तो उन्होने उन दुकानों के पास रात एक बजे तक का दुकान खोलने का लाईसेंस होने की जानकारी दी।

आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कोरोना काल को अच्छा
इन दुकानो के आस पास रहने वाले लोगो ने बताया कि इन दुकानो पर देर रात तक हो हल्ला मचा रहता है। कभी कभी तो यहॉ आपस मे मारपीट तक करते है।नशेबाज युवक गाली गलौच तो आम बात है। वही घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है। वह भी यहॉ आकर मौखिक कार्यवाही कर खानापूर्ति कर चली जाती है। कर्रही,गौशाला,गुलाबी बिल्डिंग चौराहों पर स्थित ठेकों के आस पास से भी गुजरने मे लोग डरते है। इस लिये लोगों का मानना है। कि वर्तमान समय को देखते हुये कोरोना काल का लाकडाउन समय ज्यादा अच्छा था।
वही मामले की जानकारी के लिये एडीसीपी व कानपुर सीपी के सीयूजी नम्बर पर फोन किया गया, तो फोन नही उठा, जिसके बाद मीड़िया सेल पर द्वारा बात करने पर इन सभी पर कार्यवाही करने की बात कही गई।