फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा शहर में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही डेगू, मलेरिया, वायरल फीवर व संचारी रोगों की रोकथाम से संबंधित घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है। वहीं टीम ने घरों बर्तनों, कूलरों में जमा पानी को खाली कराकर, कूलर में लगी घास को नष्ट कराया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चौरिसया, दिनेशपाल सिंह, राकेश कुमार, प्रकाश सिंह सहित विभागीय टीमें उपस्थित रहीं।
Read More »मुख्य समाचार
व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर सुभाष पार्क से गांधी पार्क चौराहा व रेलवे स्टेशन तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। टेंडर के अनुसार सड़क पूर्वक रूप से नहीं बनाई जा रही है। सड़क का लेवल लगभग चार इंची ऊंचा उठाकर बनाई जा रही है। इसके कारण व्यापारी व व्यापारियों की दुकान का लेबल सड़क से नीचे हो जाएगा। बरसात के मौसम में दुकानों में गंदा भर जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की सड़क को तीन चार इंची गहरा खोदकर फिर बनाया जाए। सड़क का लेवल पूर्व स्थिति में रखा जाए। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
Read More »महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण
फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम में योगा सप्ताहिक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शानिवार को एन.एस.एस. की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा मिलकर योग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग सिखाएं। योग के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम मे समस्त दाऊ दयाल महाविद्यालय परिवार एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शालिनी मिश्रा एवं डॉ शिप्रा सिंह उपस्थित रही।
Read More »ट्रेन से गिरकर हुई व्यक्ति की मौत
फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर के पास रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पर जानकारी दी।बिहार के सारौन जिले का निवासी 35 वर्षीय राजू कुमार राय पुत्र राजेंद्र राय पंजाब से किसी ट्रेन में सवार होकर बिहार जा रहा था। इसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र रेलवे लाइन के पास ट्रेन से गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी।
Read More »कार्यशाला में एक गाडी दीवार से टकरायी, डाक्टर के क्लीनिक की दीवार धंसकी
फिरोजाबाद। नगर निगम की जलकल स्थित वाहन कार्यशाला का एक वाहन दीवार से कुछ इतनी तेज टकराया, कि उक्त दीवार जो कि चिकित्सक के क्लीनिक की थी पीछे धंसक गयी, उस वक्त डाक्टर के पास कुछ मरीज भी थे सभी एकदम दंग रह गये। गनीमत रही कि वाहन ज्यादा आगे नहीं बढा, इस संबंध में पीड़ित ने नगर निगम में शिकायत करने की बात कही है।बताते चलें जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट में उमेश राजौरिया की भव्य मेडिकल के नाम से दुकान है। उनकी ही दूसरी दुकान में डा. आरके वर्मा का क्लीनिक है, डाक्टर अपने क्लीनिक में मरीज देख रहे थे।
Read More »मेडिकल कॉलेज के एसआईसीयू वार्ड में तैनात व्यक्ति पर महिला ने लगाया दबंगई करने का आरोप
फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज के एसआईसीयू वार्ड में बीती देर रात एक भर्ती मरीज ने दम तोड़ दिया। वहां गेट पर सिविल ड्रेस में रहने वाले व्यक्ति को तरस नहीं आया, उक्त मरीज की पत्नी जिसे खुद एक हाथ में फालिस मारी हुई है ताला लगाकर गेट के बाहर मरीज के अन्य परिजनों संग कर दिया। उसके साथ कई अन्य तीमारदार भी इस बात के गवाह रहे, बेचारी महिला अन्य महिला के सहयोग से किसी तरह दूसरे गेट से अंदर पहुंची जब वह अपने मरीज के पास गयी तब तक उसके मरीज ने दम तोड़ दिया था। महिला का कहना था उस गेट पर तैनात व्यक्ति के कारण वह अपने पति के अंतिम समय में उसके पास न रह सकी। काफी देर तक वृद्ध का शव न उठाने पर थाना पुलिस ने परिजनों को मौके पर पहुंच समझाया, तब कहीं जाकर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
Read More »आप ने प्रधानमंत्री से अग्निपथ योजना को निरस्त किये जाने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय सेना में चार साल के लिए केंद्र सरकार द्वारा सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को निरस्त किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी छात्र युवा संघर्ष समिति द्वारा प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है।छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गौरव यादव ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय सेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना से देश की जनता आक्रोश में हैं। मात्र चार वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती न होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जायेगी। सरकार इस योजना को लाकर निजी कंपनियों को फायदा पंहुचा रही है। सरकार सेना की प्रभावशालिता और ताकत को सिर्फ इसलिए कमजोर कर रही है ताकि उसे सैनिकों को पेंशन न देनी पड़े। इस वजह से सभी देशभक्तों की भावनाओं को चोट पंहुची है। भारत की सेना भारत का गर्व है।
Read More »ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर लोगों को किया जागरूक
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बी.एस. पब्लिक स्कूल सत्यनगर में किया गया।कार्यक्रम में सहायक वैज्ञानिक अधिकारी एम.एम. गौतम ने कहा कि मानव द्वारा उपयोग के बाद त्याग दिये जाने वाले ठोस तत्वों अथवा पदार्थों को ठोस अपशिष्ट कहते है। इसमे विविध प्रकार के डिब्बे, बोतल, काँच, पॉलिथिन बैग, प्लास्टिक समान, राख, घरेलू कचरा, लौहा-लक्कड़ इत्यादि शामिल होते है। राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि ठोस अपशिष्ट, प्रबंधन के अंतर्गत अपशिष्टो तथा कचरो के समुचित संग्रह, डम्पिंग स्थलो पर इनका इकट्ठा करना तथा इनका समुचित निपटान सम्मिलित होता है। इस प्रकार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे दो प्रक्रियाये सम्मिलित होती है। संग्रह, निस्तारण। इन प्रक्रियाओं के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मे कभी-कभी पुनर्चक्रण प्रक्रिया का उपयोग भी किया जाता है।
Read More »सामाजिक संगठन ने चलाया नाला ढको जागरूकता अभियान
फिरोजाबाद। खुले नालों को ढ़कने के लिये सामाजिक सगठन के द्वारा शहर में नाला ढको जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मुरली नगर में अभियान चला कर वहॉ के लोगों की परेशनियों को जाना।लोक नागरिक कल्याण समिति के तत्वधान में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन नेतृत्व में शनिवार को नाले ढाको जागरूकता अभियान मुरली नगर में चलाया गया। मुरली नगर के स्थानीय निवासियों ने समिति के पदाधिकारियों को बताया कि नाला चॉक हो जाने पर मोहल्ले में नाले का गंदा व बदबूदार पानी भर जाता है। जिसकी कई बार नगर निगम में शिकायत की परंतु कोई सुनता नहीं है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र जैन उर्फ सौली ने कहा कि नगर के नाले नालियों को ढाका जाए, जिससे आए दिन नालों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
प्राप्त 126 शिकायतों में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों को शिकायतों को डीएम-एसएसपी ने सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएं। कोई फरियादी कब्जा, अतिक्रमण आदि की शिकायतों को इधर से उधर परेशान नहीं होने चाहिए।