Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

प्राप्त 126 शिकायतों में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों को शिकायतों को डीएम-एसएसपी ने सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जन शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराएं। कोई फरियादी कब्जा, अतिक्रमण आदि की शिकायतों को इधर से उधर परेशान नहीं होने चाहिए। थाना दिवस में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम राजस्व पुलिस के प्रकरणों को स्थानीय स्तर पर प्रभावी निस्तारण कराएं। उन्होने कहा कि जन सुनवाई विशेष अभियान है, सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करेंगे व जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगे। उन्होने निर्देश दिए कि बैठने समय का कार्यालय के बाहर लिखा रखें कि वह कब से कब तक उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय बनाकर विभागीय योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी, उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।