रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार ने गेहूँ की पैदावार की हकीकत देखने के लिए सदर तहसील क्षेत्र के देदौर गांव में पहुंचे। उनकी देखरेख में क्रॉप कटिंग कर उत्पादकता का आकलन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत गेहूं फसल की एक निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग कटाई करके यह देखा गया कि कितनी उत्पादकता प्राप्त हो रही है।
जिसके अंतर्गत गाटा संख्या 406/0.152 में लगभग 21.500 किग्रा उत्पादकता उपज प्राप्त हुई।
मुख्य समाचार
बीबीएयू के मैनेजमेंट विभाग ने विद्यार्थियों के लिए आयोजित की औद्योगिक यात्रा
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के मैनेजमेंट विभाग ने मार्केटिंग और एचआर के छात्रों के लिए लुलु इंटरनेशनल मॉल में एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। डीन प्रो. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में डॉ. लता बाजपेयी सिंह, डॉ. दिव्या निगम और डॉ. सुचित्रा पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यात्रा का उद्देश्य छात्रों की सैद्धांतिक और व्यावहारिक समझ के बीच की दूरी को कम करना था। लुलु मॉल के हाइपरमार्केट डीजीएम सुनील शर्मा, सुपरमार्केट असिस्टेंट मैनेजर प्रशांत सिंह, मैनेजर फैशन जीवेश विश्वकर्मा और मैनेजर कनेक्ट अंशुल चावला ने मॉल के विभिन्न विभागों की परिचालन कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। सीनियर एचआर शिवम यादव ने छात्रों को करियर अवसरों और व्यक्तिगत-पेशेवर विकास के लिए उपयोगी सलाह दी।
अभाविप की नवीन कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न
प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, प्रयाग महानगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन आज राजापुर स्थित रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 66 कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया, जिनमें 18 छात्राएं भी शामिल हैं। प्रांत उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के चुनाव अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में डॉ. मनीष श्रीवास्तव को पुनरू महानगर अध्यक्ष तथा प्रतीक मिश्रा ‘सूरज’ को महानगर मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुनर्निर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ. मनीष श्रीवास्तव प्रयागराज स्थित कुलभास्कर पी.जी. कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, वहीं नवनिर्वाचित महानगर मंत्री प्रतीक मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद ‘रज्जू भैया’ विश्वविद्यालय से एलएलबी के छात्र हैं।
नवगठित कार्यकारिणी में डॉ. श्रद्धा राय, डॉ. अविनाश पाण्डेय, डॉ. वीरेंद्र सिंह, डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह एवं डॉ. यतेंद्र सिंह को महानगर उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है। साथ ही, अभिनव पाण्डेय, साक्षी पाल, सृष्टि भटनागर, अमन शुक्ल, सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं अभिषेक को महानगर सह-मंत्री की भूमिका प्रदान की गई है।
साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
👉पकड़ा गया एक अभियुक्त 2018 में जा चुका है दुबई, वहीं संपर्क में आए रहीम नामक व्यक्ति से सीखा साइबर फ्रॉड का तरीका
👉 पकड़े गए अभियुक्त अपना हिस्सा निकालकर, CDMA के माध्यम से गैंग संचालक के खातें में अब तक भेज चुके करोड़ों रुपए
👉 पुलिस जांच में अब तक 25 से 30 खाते मिले जिनका दुरुपयोग किया गया : एसपी
👉जांच में मिले पांच बड़े खाते चेन्नई , बंगाल, बिहार और झारखंड के हैं, जिनमें एक से डेढ़ वर्ष में करीब 60-80 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है : एसपी
रायबरेली। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि डीह थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके बैंक खाते को साइबर फ्रॉड करने के लिए दुरुपयोग किया गया है। वर्ष 2025 से पहले वर्ष 2023 में भी साइबर फ्रॉड करने के लिए उसके खाते का दुरुपयोग किया गया था। जिसके कारण उसका बैंक खाता फ्रीज भी हो गया था। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इसी मामले में शिकायत की थी। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए एसपी और एएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर घटना के खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच 11 अप्रैल 2025 को थाना डीह ,साइबर सेल, सर्विलांस व एसओजी टीम की संयुक्त मदद से साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के चार सदस्य 1. सोनू पाण्डेय उर्फ योगेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 2. दुर्गेश पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय निवासीगण ग्राम देवनाथपुर बिरनावां थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली 3.संजय पाण्डेय पुत्र लल्लन निवासी ग्राम रेधरा मजरे आशा रसीदपुर थाना डीह जनपद रायबरेली 4. दीपक सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी कुडहरा पूरे भदौरियन थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को तकनीकी सहयोग से साइबर फ्रॉड का पैसा व कूटरचित कागजातों के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 13 व 14 अप्रैल को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में 13-14 अप्रैल 2025 को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीबीएयू ने एनआईआरएफ रैंकिंग में 33वां स्थान, नैक में A++ग्रेड और अन्य राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समरसता, समानता, सामाजिक न्याय, शोध और नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को नेतृत्व प्रदान करने वाला बनाना है।’’
प्रो. मित्तल ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मनोविज्ञान, भूगोल, कृषि विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना भी साझा की।
बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में नयनम हॉस्पिटल और पीतांबर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के लगभग 300 लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, ब्लड ग्रुपिंग, लिपिड प्रोफाइल और यूरिक एसिड की जांच की गई। विशेषज्ञों ने विभिन्न बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए उपयोगी सलाह भी दी।
हनुमान जयंती पर मटका वितरण
♦ 26-27 अप्रैल को बलरामपुर गार्डन में श्री राम हनुमत महोत्सव
लखनऊ। हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमत सेवा समिति ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को मड़ियांव क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच मिट्टी के मटके वितरित किए। समिति के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने इस पहल के माध्यम से संदेश दिया कि मटके का शीतल जल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और गर्मियों में मटका दान करने से दानदाता के घर सुख-समृद्धि आती है। विवेक पाण्डेय न केवल कुष्ठ रोगियों की सेवा और निरूशुल्क हनुमत पाठशाला के संचालन से जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में, विवेक पाण्डेय ने समिति के सदर स्थित कार्यालय में श्री राम हनुमत महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया, जिसे प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित किया गया।
31 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
फिरोजाबाद। एस.ए ब्लड डोनेशन क्लब व निफा द्वारा रक्तवीर योद्धा स्व. प्रवीन अग्रवाल (हिटलर) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में क्लब अध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा विधायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि इस राष्ट्रीयव्यापी संवेदना-2 अभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की जान बचाना है। स्व. रक्तवीर योद्धा प्रवीन अग्रवाल हिटलर का जीवन सदैव निस्वार्थ मानव सेवा की भावना से समर्पित रहा हैं। इस मानवीय संवेदना पहल के माध्यम से रक्त की कमी को दूर करना है। रक्तदान करें और किसी अंजान असहाय, जरूरतमंद के जीवन बचाएं।
एडीएम ने बारिश के बाद फसल क्षति आकलन के लिए किया निरीक्षण
रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ ने आज जिले में हाल ही में हुई बारिश के बाद फसल क्षति का आकलन करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण में फसलों को कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और राजस्व कर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। साथ ही, प्रत्येक तहसील में फसल क्षति आकलन हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे किसान अपनी समस्याओं की जानकारी आसानी से दे सकें। इसके अतिरिक्त, गेहूं खरीद को सुचारु और तेज़ करने के लिए क्रय केंद्रों एवं मंडियों का निरीक्षण भी लगातार किया जा रहा है।
टॉपर्स, कैबिनेट सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नन्हे किंडरगार्टन विद्यार्थियों, कक्षा पांच के छात्रों का दीक्षांत समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स, कैबिनेट सदस्यों तथा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सीओ. सिटी अरुण कुमार चौरसिया, प्राचार्या रुपाली भटनागर, प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर, प्रबंधक मुकुल भटनागर एवं सीईओ विख्यात भटनागर ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।