Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » 2019 (page 38)

Yearly Archives: 2019

कोतवाल के निर्देशन में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। वैवाहिक कार्यक्रमों की शुरूआत व बदलते मौसम में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर समाज में सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर क्राइम नवाब अहमद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद दुबे,दरोगा संतोष कुमार, सिपाही महेंद्र यादव आदि पुलिस फोर्स द्वारा शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों में पैदल गस्त कर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए मुख्य मार्गो व बाजारों में पैदल मार्च किया जा रहा है। और संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ भी की जा रही है।

Read More »

किसी भी दशा में अपात्रों का चयन न हो, अन्यथा होगी कार्यवाही-मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने तहसील में जिले के अधिकारियों संग की बैठक
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त वाराणसी मण्डल, वाराणसी एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल अपने दौरे के दूसरे दिन लगातार निरीक्षण एवं निर्माणाधीन कार्य की प्रगति एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति परखने के लिए चकिया तहसील सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में गो-आश्रय स्थल, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओवरब्रिज निर्माण, कुपोषित बच्चों की देखभाल सहित वृद्धा, विधवा एवं द्विव्यांग पेंशन स्वीकृतिकरण करने से संबंधित बैठक की।
बैठक में चन्दौली-सकलड़ीहा मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य धीमा चलने की जानकारी पर सेतु निगम के अधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्माण कार्य में से एक है यदि निर्माण कार्य में अनदेखी व लेटलतीफी हुआ तो शासन को अवगत कराते हुये विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के निर्माण में पूरी पारदर्शिता बरती जाय।

Read More »

भगवान सुदर्शन का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय सुदर्शन बाल्मीकि समाज के तत्वाधान में बृजेंद्र स्वरूप पार्क में भगवान सुदर्शन का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजन में भगवान सुदर्शन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन पूजन किया गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से आई हुई झांकियों का स्वागत सुदर्शन वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के सत्येंद्र खन्ना ने बताया कि आयोजन कई वर्षों से मनाया जाता रहा है। सुदर्शन वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष छेदीलाल सुदर्शन ने बताया बृजेंद्र स्वरूप पार्क में पिछले 20 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। आज समाज के लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस अवसर पर गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नीलिमा कटियार ने आयोजन में पहुंचकर लोगों को सुदर्शन जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर सत्येंद्र खन्ना, इतवारी लाल, छेदीलाल, सुदर्शन, सीपी समुद्रे, विमल बाल्मीकि, राहुल भारती, रवि शंकर, शिवराम समुद्रे, रामकुमार वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। इससे पहले सुदर्शन जयंती के अवसर पर सुबह आंखों के जांच के लिए निःशुल्क शिविर का भी आयोजन किया गया था।

Read More »

मुख्यमंत्री युवा-रोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना के साक्षात्कार सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री युवा-रोजगार योजना” वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु  मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात की अध्यक्षता में आज विकास भवन, कानपुर देहात में सम्पन्न हुआ। योजनान्तर्गत 60 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 45 अभ्यर्थी उपस्थित हुये रहे।
साक्षात्कार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन कानपुर देहात, जिला विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा, प्रधानाचार्या, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे। वहीं उपायुक्त उद्योग चन्द्र भान सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु 14 नवम्बर 2019 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में नवीन सभाकक्ष, माती-कानपुर देहात में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। योजनान्तर्गत 28 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 17 अभ्यर्थी उपस्थित हुये थे।

Read More »

प्रदेश सरकार की किशोरी बालिका योजना से बालिकाओं के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज के बच्चें कल के पिता होते है। उसी तरह आज की बच्चियाँ कल की मातायें बनेगी। बच्चियों से ही समाज की अगली पीढ़ी बनती है। इसलिए उनकी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य तथा सामाजिक विकास के लिए उन्हें हर स्तर पर सहयोग देना जरूरी है। बालिकाओं की शिक्षा से समाज शान्ति और सौहार्द से आगे बढ़ता है, वहीं परिवार में सूझ-बूझ से सामंजस्य भी बना रहता है। शिक्षा के साथ-साथ बालिकाओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है। किशोरावस्था में पहुँचने पर बालिकाओं में शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होने लगते हंै। इसी समय किशोरी बालिकाओं को भरपूर कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन्स आदि जैसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है। समाज में गरीब-अमीर हर-तरह के लोग रहते है। कुछ परिवार गरीब होने के कारण अपनी बच्चियों को पोष्टिक भोजन नहीं दे पाते हैं, जिससे उनके शरीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है। भरपूर भोजन प्राप्त न होने के कारण अक्सर किशोरियों में एनीमिया हो जाती है।

Read More »

हज यात्रियों के आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 5 दिसम्बर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हज 2020 में जाने वाले हज यात्रियों को दिनांक 10 अक्टूबर 2019 से 10 नवम्बर 2019 तक निर्धारित की गयी थी, पासपोर्ट बनने में विलम्ब होने के कारण हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 05 दिसम्बर 2019 कर दी गयी है। आवेदन फार्म का प्रारूप वेबसाइट http://www.hajcommittee.gov.in/ पर उपलब्ध है। आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त आवेदकों को फोटो जमा धनराशि की रसीद, हलफनामा एवं पासपोर्ट की प्रति वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करना होगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर 2019 तक हज आवेदन करें, हज आवेदकों को आनलाइन आवेदन करने तथा प्रति अपलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो वह हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर अन्जुमन मदरसा जीनतुल इस्लाम, अमरौधा कानपुर देहात अथवा स्वयं सेवी संस्थाओं, राज्य हज समिति से सहायता ले सकते है। हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के जानकारी केन्द्र के नम्बर 022-2270 7070 (100 लाईन्स युक्त) आटोमेटड इफार्मेशन सेन्टर पर सम्पर्क कर सकते है। हज ई-सुविधा केन्द्र पर हज आवेदन आनलाइन भरने की निःशुल्क व्यवस्था होगी।

Read More »

अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे डाक निदेशक

“भाषा के बदले स्वरुप” सत्र को सम्बोधित करेंगे डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। गुजरात में आयोजित होने वाले अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव बतौर स्पीकर शामिल होंगे। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव “भाषा के बदले स्वरुप” सत्र को सम्बोधित करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे। 16 और 17 नवंबर को आयोजित होने वाले इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। श्री यादव के साथ इस सत्र में बॉलीवुड के चर्चित गीतकार व कवि संदीप नाथ एवं फौक़िया वाजिद भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रशासन के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी ख्याति अर्जित की है। विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। देश-विदेश में तमाम मंचों से सम्मानित श्री यादव ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय हैं। इसी प्रकार चर्चित गीतकार संदीप नाथ ने पेज थ्री, सरकार, कॉरपोरेट, सांवरिया, सरकार राज, फैशन, जेल, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंग्सटर, बुलेट राजा, आशिकी 2 और सिंघम रिटर्न जैसी कई हिट फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं।

Read More »

बाल विवाह को रोकने के लिए “बचपन एक्सप्रेस” सीरीज का दूसरा चरण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। यूनीसेफ कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन और वक्त की आवाज़ ने मिलकर शरू किया बाल विवाह को रोकने के लिए “बचपन एक्सप्रेस” सीरीज का दूसरा चरण। समाज में व्याप्त कुरीतियों में से एक है बाल विवाह, फिर उसमें चाहे लड़का हो या लड़की। आज भी हमारे समाज में माता पिता अपने बच्चो को बचपन में खेलने पढ़ने की उम्र में विवाह की बेड़ियों में जकड़ देते है। जिससे लड़का हो या लड़की उसका शारीरिक और मानसिक विकास सही प्रकार से नही हो पाता है। नतीजा यही निकल कर आता है कि, अभी शादी हुई थी बेटी की और पहले बच्चे को जन्म देने के साथ काल के वसीभूत हो गई। इस सभी बातों को लेकर अब जन जन तक जागरूकता कार्यक्रम पहुंचेगा। आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम के खास कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस की दूसरी श्रृंखला के माध्यम से। कार्यक्रम बचपन एक्सप्रेस के प्रसारण का समय है प्रत्येक शुक्रवार सुबह 07:05  को और पुनः प्रसारण सोमवार को दोपहर 12:20पर।

Read More »

नवयुवक मंडल जूही के तत्वाधान में विशाल भगवती जागरण होगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नवयुवक मंडल का भगवती जागरण कल शनिवार को नवयुवक मंडल जूही के तत्वाधान में एक विशाल भगवती जागरण वेलफेयर सेंटर पार्क जूही लाल कॉलोनी में हो रहा है। जिसमें प्रसिद्ध गायक भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपने भजनों से कानपुर वासियों को भाव विभोर करेंगे। होटल मंदाकिनी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया की संस्था द्वारा यह 15वां विशाल भगवती जागरण है। इसमें भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपने भजनों की भक्ति गंगा में लोगों को डुबकी लगावाएंगे। इसके अलावा अन्य स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से नीरज सिंह, संदीप जायसवाल, राजेंद्र यादव, गोपाल तिवारी, दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

मैथा में पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ कर जेल भेजा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के मारग मैथा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जुआरियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। मैथा चौकी क्षेत्र में पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि मैथा क्षेत्र में जुआ बहुत जोरो पर चल रहा है। पुलिस को जानकारी होते ही मुखबिर की सूचना पर मारग मैथा में पूरे बंदोबस्त के साथ पुलिस ने कमलेश शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल के घर मे छापा मार आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शिवली कोतवाली लेकर आने के बाद पुलिस के पूछे जाने पर अपना नाम कमलेश पुत्र रमेश शुक्ल, अंशू पुत्र छोटे सिंह, वीरेन्द्र सिंह पुत्र छोटे सिंह, आशीष उर्फ वी के अवस्थी पुत्र शिव दत्त अवस्थी, रवि पुत्र बनिराम साहू, असीम पुत्र मजीद, मुस्तकीम पुत्र मजीद, अनिल शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल बताया। वही शिवली कोतवाल भूपेन्द्र राठी ने बताया कि मौके से इन आठ लोगों के पास 26000 रुपये व तलासी में 7610 रुपये साथ तास पत्ते बरामद हुए है। वही इन लोगों ने बताया कि वह बुलोरो गाड़ी उ0प्र0 77 क्यू 4360 से ये लोग जुआ खेलने आते थे। गाड़ी मौके से बरामद कर ली गयी है। छापेमारी टीम में मैथा चौकी प्रभारी सीता राम निरंजन, एस आई अशोक कुमार, एस आई  लक्ष्मण सिंह, एस आई सत्यपाल, एस आई चरण सिंह, कांस्टेबल रामानन्द, आशीष, अंकुर, खजान सिंह, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »