Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय रहना में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह संग अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नगर विधायक मनीष असीजा ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि दो अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम जिसमें उप्र का आने वाला भविष्य युवा पीढ़ी, बच्चे उनकी षिक्षा के लिये मुख्यमंत्री ने बढ़ा भागीरथ संकल्प लिया है उन्होंने अपेक्षा की है प्रत्येक जनप्रतिनिधि से, प्रतयेक विभाग से जुडे अधिकारी कर्मचारियों से, षिक्षा विभाग के लोगों से पूरे प्रदेष में एक भी बच्चा ऐसा न रह जाये जो स्कूल जाने से वंचित हो। विद्यालय जाने पर उनके भोजन, ड्रेस, निःषुल्क पुस्तक की व्यवस्था उप्र की सरकार करने को संकल्पबद्ध है उसी क्रम में इसी से जुडे विषय संचारी रोग नियंत्रण को मुख्यमंत्री ने एक अम्ब्रेला कार्यक्रम बनाया जिसमें एक ही छत के नीचे नगर विकास, बेसिक षिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं षिक्षा ये सारे विभाग आपस में कोर्डिनेटर करके अपना अपना हिस्सा देकर जो हमारे यहां प्रदेष में कभी ऐसी परिस्थितियां बनी थी जिसमें बहुत बच्चों का नुकसान हुआ था उससे बचाव हो और इन सब बच्चों का प्रवेष हो सुनिष्चित इनकी देखभाल हो बाकी हम सब जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का यह भी कर्तव्य है कि आज ऑपरेषन कायाकल्प के दौरान या जो जर्जर भवन जो नये बनवा रही है सरकार के अलावा ऐसे स्थान बच जायें जहां स्मार्ट क्लास के लियें टीवी या प्रोजेक्टर नहीं है तो हम भी अपने स्तर पर उसको प्रोवाइड करायें। उनके माध्यम से नगर के प्रत्येक विद्यालय को स्मार्ट क्लास के साथ संस्कृत कराने का कार्य किया जायेगा।