Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक का दायित्व है, जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना

शिक्षक का दायित्व है, जो योग्य नहीं है, उसे योग्य बनाना

♦ कमजोर बच्चे को योग्यता की श्रेणी में ला देते हैं तो उपलब्धिः पुलकित खरे
मथुरा। स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम संविलिप्त प्राथमिक विद्यालय नवादा में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान शैक्षिक सत्र तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप एवं समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को नए सत्र में नए छात्रों के पंजीकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से स्कूल चलो अभियान 2023 व संचारी रोग नियंत्रण का लाइव प्रसारण व उद्बोधन छात्र छात्राओं को दिखाया गया। इसी क्रम में जनपद कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय नवादा में ’स्कूल चलो अभियान 2023 व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, विधायक मांट राजेश चौधरी, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, विधायक सदर श्रीकांत शर्मा, राज्यमंत्री देवेन्द्र शर्मा, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की उपस्थिति में सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने गोद लिये प्राथमिक विद्यालय अल्हैपुर के छात्र छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता परखी और उनसे आगे पढ़ने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कक्षा एक में एडमिशन के दो छात्र छात्राएं व कक्षा पांच के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया।