Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुलासाः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का घोंट दिया था गला

खुलासाः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का घोंट दिया था गला

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस ने बताया कि बीती 30 मार्च को सीएचसी (चिकित्सालय) से थाना बछरावां पर मेमो प्राप्त हुआ कि राजेश पासी पुत्र कुल्लू (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी थुलेंडी थाना जो कि बछरावां निवासी है। जिसका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बछरावां मौके पर पहुंचे थे, पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि राजेश की मृत्यु गला घुटने से हुई है। उक्त के सम्बंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर पर थाना बछरावां में मुकदमा बनाम नान्हूं उर्फ महताब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी थुलेण्डी थाना बछरावां पर अभियोग पंजीकृत कर जाँच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विवेचनात्माक कार्यवाही और पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त नान्हूं व मृतक की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग था। वह अक्सर रेशमा के घर आता-जाता रहता था और दोनो चोरी छिपे मिलते भी थे। बीती 30 मार्च की शाम को नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश व रेशमा के साथ बैठकर शराब पी थी। जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हूं आपस में बातचीत करने लगे। कुछ देर बाद राजेश ने नान्हूं और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया था। तब नान्हूं व रेशमा ने मिलकर नान्हूं के गमछे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए थाना बछरावां पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम काम कर रही थी। साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त नान्हूं उर्फ महताब उपरोक्त तथा प्रकाश में आयी अभियुक्ता मृतक की पत्नी रेशमा निवासी थुलेण्डी थाना बछरावां रायबरेली को थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित कन्नावां मोड़ से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ उप-निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह सर्विलांस सेल/एसओजी टीम, उप-निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी दुर्गेश सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी चालक अरूण सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी राजेश सिंह सर्विलाँस/एसओजी टीम, मुख्य आरक्षी रजनीश, आरक्षी कौशल किशोर सर्विलाँस/एसओजी टीम,आरक्षी विकास पाण्डेय सर्विलांस/एसओजी टीम, आरक्षी सुरेश वर्मा सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी राहुल पाल सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी गोविन्द कुमार सर्विलाँस/एसओजी टीम , आरक्षी राहुल चौधरी सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी सचिन चौधऱी सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी अभय चौधरी सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी सौरभ कुमार सर्विलाँस/एसओजी टीम, आरक्षी अंकित राठौर, आरक्षी कौशलेन्द्र, आरक्षी देव रावत, आरक्षी महेश, आरक्षी यशवीर सिंह, आरक्षी विशाल, महिला आरक्षी रुबी थाना, महिला आरक्षी राखी थाना बछरावां रायबरेली से मौजूद रहे।