Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन आयोग में करेंगे राधाकुंड सीट को अनारक्षित करने की मांग

निर्वाचन आयोग में करेंगे राधाकुंड सीट को अनारक्षित करने की मांग

मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र के नगर पंचायत राधाकुंड में करीब तीन दशक से आरक्षण में चल रही राधाकुंड नगर पंचायत की सीट के इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए किए जाने पर कस्बे के स्थानीय लोगों में रोष दिखा।आरक्षण के बदलाव को लेकर राधाकुंड के सभ्रांत नागरिकों की सामूहिक बैठक मीरा वाली धर्मशाला में नगर वासियों की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण के बदलाव को लेकर रणनीति तय गई।जिसमें सभी एकजुट लोग डीएम से मिलकर सीट को अनारक्षित कराएंगे। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश से भी करीब तीन दशक से आरक्षित सीट को अनारक्षित करने की मांग की जाएगी।गौरतलब है कि राधाकुंड की नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 1995 से आरक्षण चल रहा है।जिसमें अनुसूचित जाति पुरुष दो बार अनुसूचित जाति महिला एक बार पिछड़ा वर्ग महिला एक बार व पूर्व में एक सामान्य महिला रही है। वही वरिष्ठ अधिवक्ता कस्बे के रहने वाले केशी गौड़ ने बताया कि पिछले सर्वे में सामान्य सीट होने के बाद भी दोबारा अनुसूचित जाति में कर दिया है।सामान्य वर्ग को उनके अधिकारों से लगातार वंचित किया जा रहा है। वहीं स्थानीय निवासी चन्द्र विनोद कौशिक ने कहा कि एकजुट होकर सामान्य सीट के लिए प्रयास किया जाएगा।बैठक का संचालन केशी गौड़ ने किया। इस मौके पर गिरीश मिश्रा मनोज गौड़ खेलन गौड़ प्रभात मिश्रा श्रीधर गोस्वामी गौरव गोस्वामी गोपाल फौजी पिंटू चौधरी महेंद्र गोस्वामी अशोक गोस्वामी महंत केशव दास भोला दुबे मोहन लाल विष्णु जोशी आदि मौजूद रहे।