Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्टाफ नर्स के ऊपर पैसे लेकर महिला का गलत इलाज करने का आरोप

स्टाफ नर्स के ऊपर पैसे लेकर महिला का गलत इलाज करने का आरोप

♦ बिना पर्चा काटे की जांच और सफाई, महिला को शुरू हुआ रक्तश्राव
अतर्रा, बांदा। कस्बे में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों लूट मची हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के मंसूबों पर यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी फेर रहा है। नहरी निवासी पीड़ित मातादीन ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र भेज उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। भेजे गए शिकायती पत्र में में बताया है बीते 5 अप्रैल को पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचा। जहां प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स पुष्पा और शोभा मिली । जिसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी को हो रही दिक्कतों की जानकारी उक्त स्टाफ नर्सों को दिया। जिसके बाद उपरोक्त स्टाफ नर्स द्वारा बिना पर्चा काटे मेरी पत्नी की जांच की गई। तो उन्होंने बताया कि आपके पत्नी के पेट की सफाई करनी पड़ेगी। क्योंकि उसके पेट में डेढ़ माह का बच्चा है। जो खराब हो चुका है। अगर आप अपने पत्नी के पेट की सफाई नहीं कराएंगे । तो पत्नी की जान जोखिम में पड़ सकती है । जब मैंने सफाई करने के लिए बोल दिया । तो उपरोक्त स्टाफ नर्स द्वारा 15 सौ रुपए की मांग की गई।मैंने किसी तरह पैसों की व्यवस्था करके उनको पैसे दे दिए । जिसके बाद उपरोक्त स्टाफ नर्स द्वारा मेरी पत्नी के पेट की सफाई की गई । जिसके बाद मैं अपनी पत्नी को वापस लेकर घर चला आया । जिसके बाद रात में अचानक मेरी पत्नी को रक्तस्राव होते हुए पेट में तेज दर्द हुआ और चक्कर आने लगा । जिसके बाद सुबह मैं अपनी पत्नी को लेकर अतर्रा आया और अल्ट्रासाउंड कराया। जिसकी रिपोर्ट में मेरी पत्नी के पेट में कचरा पाया गया। पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त स्टाफ नर्सों द्वारा मेरी पत्नी का इलाज सही तरीके से न करते हुए इलाज में लापरवाही की गई है । पीड़ित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर पैसे लेकर बिना पर्चे के इलाज करने वाली उपरोक्त स्टाफ नर्सों के ऊपर जांच करा कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।