Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विविध आयाम देते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार में निबंध, नारा लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति व जनजाति एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधन व एनटीपीसी सुरक्षा अकादमी) डॉ0 अनिल कुमार डैंग ने किया। इन प्रतियोगिताओं में परियोजना परिसर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं तथा आवासीय परिसर की महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। मानव संसाधन प्रमुख डैंग ने नवोदित विद्यार्थियों को डॉक्टर अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं योगदान के बारे में बताया तथा उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संवारने की अपील की। एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र कुमार तथा महासचिव राजेन्द्र प्रसाद ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ होने के पूर्व सभी ने डॉ अंबेडकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनको नमन किया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में एससी-एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी अरुण कुमार, राम कुमार वर्मा, राम लाल, राहुल कनौजिया तथा डीएवी स्कूल के अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।