Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कस्बे में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती, निकली विशाल शोभायात्रा

कस्बे में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती, निकली विशाल शोभायात्रा

मौदहा, हमीरपुर। शुक्रवार को पूरे देश में संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती की धूम मची हुई थी तो वहीं कस्बे में भी अम्बेडकर जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए और विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह लोगों से पेयजल और शर्बत पिलाकर स्वागत किया।
शुक्रवार की सुबह कस्बे के मीरातालाब के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद धूमधाम से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे की मुख्य सडकों पर होते हुए अम्बेडकर पार्क सम्पन्न हुई।इस दौरान डीजे की धुन पर थिरकते युवा बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए,जबकि शोभायात्रा में महापुरुषों की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही और पूरा माहौल नीले रंग में रंग गया क्योंकि शोभायात्रा में नीले झंडे के साथ ही नील उडाकर भक्तों ने पूरे माहौल को आकाश के रंग में रंग दिया इस दौरान बाबा साहब के भक्ति के गीतों के साथ ही देशप्रेम के गीतों की धुन पर युवक युवतियां जमकर थिरके।इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक संदीप बाल्मीकि,संगठन से चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी रजामोहम्मद श्रीनाथ, गुरु तेजप्रताप, मुनेश वर्मा बिंदा प्रसाद, राजकुमार वर्मा, शिवदास वर्मा, अंकित वर्मा, नीरज अनुरागी, धनीराम सविता, नितिन ओमर,सरमन निषाद, धनीराम अहिरवार, प्रमोद वर्मा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।