Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार सवार ने मारी दो स्कूटी सवारो को टक्कर

कार सवार ने मारी दो स्कूटी सवारो को टक्कर

⇒एक स्कूटी सवार की मौत, दूसरा स्कूटी सवार अधिवक्ता हुआ घायल
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में बुधवार को टैंक चौराहे के समीप कार सवार ने दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक स्कूटी सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरी स्कूटी पर सवार अधिवक्ता घायल हो गए। घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। वकीलों ने कार चालक को बुरी तरह पीटा व जमकर हंगामा किया और उन्होंने महिला थाना के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया। वीडियो बना रहे एसपी सिटी कार्यालय में तैनात सिपाही और एक युवक की वकीलों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस मौन बनी रही। मृतक युवक आगरा का निवासी बताया जा रहा है, वह यहां अपनी पुत्री के लिए रिश्ता तय करने आये थे। वकील को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टैंक चौराहे के समीप एक क्रेटा कार ने दो स्कूटी सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में स्कूटी सवार मुकेश सैनी पुत्र होरी लाल निवासी नई आबादी भगवती नगर बिचपुरी बोदला की मृत्यु हो गई और दूसरी स्कूटी सवार थाना गोविंद नगर क्षेत्र के रहने वाले मधुसूदन शर्मा के अधिवक्ता पुत्र मोहित शर्मा घायल हो गए, उनकी हालत गम्भीर बताई गयी है। घटना से वकीलों मे आक्रोश पैदा हो गया। कलेक्ट्रेट पर जाम लगा दिया। कार चालक की पिटाई कर कार में तोड़फोड़ कर दी। वकीलों ने हादसा करने वाली गाड़ी को सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप के पास रोक लिया। यहां वकीलों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और जाम लगा दिया। आक्रोशित वकीलों ने ड्राइवर को पकड़ लिया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने बचाया। वकीलों का हंगामा होते देख महिला थाना का गेट बंद कर दिया गया। महिला पुलिसकर्मी और फरियादी थाने के अंदर चले गए। इधर वकीलों ने हादसे में साथी अधिवक्ता के घायल होने से आक्रोशित होकर मथुरा कचहरी को जाने वाला रास्ता जाम कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी ने आक्रोशित वकीलों को वार अध्यक्ष और सचिव के साथ मिलकर समझाया। जिसके बाद 1 घंटे तक हंगामा करते रहने के बाद किसी तरह शांत हुए। हंगामा शांत होने के बाद एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जबकि अधिवक्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है,पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शांति है। वकीलों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि कार चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा न लिखा गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।