Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रंग ला रही शिक्षकों की दाना पानी एवं आशियाना मुहिम

रंग ला रही शिक्षकों की दाना पानी एवं आशियाना मुहिम

-वृंदावन के स्काइविंग कैफे में हो होगा आयोजन
-प्रदेश में इस मुहिम से जुड़े 100 से अधिक लोगों का होगा जमावड़ा
मथुरा। पक्षियों एवं पर्यावरण बचाने एवं संरक्षण की मुहिम को लेकर शिक्षकों का एक समूह पक्षियों के लिए दाना पानी एवं आशियाना मुहिम चला रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश से लोग जुड़ कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक कर रहे है। पक्षियों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा के प्रधानाचार्य डा. अखिलेश यादव ने बताया कि वृंदावन के स्काइविंग कैफे परिक्रमा मार्ग अटल्ला चुंगी में एक आयोजन किया जा रहा है। डा. अखिलेश ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. आकाश अग्रवाल एमएलसी आगरा परिक्षेत्र, अलीगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल, आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. आरपी शर्मा एवं विशिष्ट मंडलीय उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य मथुरा डा. महेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. भास्कर मिश्रा रहेंगे। पक्षियों के संरक्षण की इस मुहिम को चलाने वाले प्रदेश संचालक हरिओम सिंह ने बताया वह पिछले कई सालो से अपने जनपद कौशांबी में इस मुहिम को चला रहे थे लेकिन इसका दायरा नहीं बढ़ पा रहा था। इसलिए इस मुहिम को आम जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य प्रदेश स्तर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया और इस मुहिम का असर यह हुआ की आज प्रदेश के 64 जनपदों के लोग इस काम कर रहे है। जिन्हें सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में प्रोत्साहित करने के लिए प्रणय परिंदा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिससे था कारवां बढ़ता जाए और पक्षियों एवं पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को धार मिल सके और यह आम जनमानस तक पहुंच सके।