Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

-बस स्टेंड के बाहर 13 दुकानदारों को लोहे के खोखे देने की मांग
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी से मिला और उनको व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौपा है। जिसमें कहा है स्मार्ट सिटी के नाम बस स्टेंड के बाहर बनी 13 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। नगर निगम द्वारा दुकानदारों को 15 दिन के अंदर लोहे के खोखे बनाकर देने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक नगर निगम प्रशासन द्वारा दुकानदारों को दुकानें उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे व्यापारी अपनी रोजी-रोटी के लिए परेशान है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी 13 दुकानदारों को लोहे के खोखे देने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में रामबाबू झा महानगर महामंत्री, सुभाष यादव युवा चेयरमैन, परशुराम लालवानी, अर्जेश उपाध्याय, भानु उपाध्याय आदि व्यापारी मौजूद रहे।