Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है-श्वेता

उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है-श्वेता

हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने नगर पालिका परिसर स्थित पार्क में नगर पालिका कर्मियों तथा अन्य स्थानीय निवासियों के साथ योग कार्यक्रम में भाग लिया और योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी ऋषि चौधरी, महिला पतंजलि योग समिति की जिलाध्यक्ष यशबाला शर्मा, आकांक्षा माहेश्वरी योग प्रशिक्षक तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नवनीत संखवार, सभासद रचना गोयल, विजय स्वर्णकार, गोपाल चतुर्वेदी, संजय शर्मा, योगेश भारद्वाज, आशीष अस्थाना, सत्यवीर पहलवान, हर्षवर्धन, सोम प्रकाश अवर अभियंता प्रीति आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि 27 सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक हुई थी। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्वीकार कर लिया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की। योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है। आज के जमाने में वृद्ध ही नहीं युवा भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके चलते लोगों को स्वस्थ रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग किया जाना अति आवश्यक हैं।