Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग हजारों लोगों ने एक साथ किया योग

फिरोजाबाद। नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पुलिस लाइन के मैदान में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही अधिकारी व जनप्रतिनिधि योगाभ्यास में लीन दिखाई दिए। मंच से प्रशिक्षक योग क्रियाएं करते हुए समझाते तो नीचे मैदान में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनके निर्देशन में योग करते दिखाई दिए। प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले फायदे भी गिनाए। जहॉ जटिल योग क्रियाएं नजर आई तो हंसी के ठहाके भी गूंजू। वहीं एलईडी डिस्प्ले पर प्रधानमंत्री का योग संदेश का लाइव प्रसारण योग साधको को दिखाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन, डीएम डॉ उज्जवल गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी एवं सीडीओ दीक्षा जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। मंच से प्रशिक्षक योग क्रियाएं करते हुए समझाते तो नीचे मैदान में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उनके निर्देशन में योग करते दिखाई दिए। प्रशिक्षकों ने ग्रीवा संचालन, स्कन्द संचालन, कटि संचालन, घुटना व्यायाम, तरूण आसन, वृक्षासन, त्रिकोण आसन, मण्डुक आसन, गौमुख आसन, वज्र आसन, वक्र आसन, मकर आसन, भुजंग आसन, पवन मुक्ति आसन, कपालभाति, अनुुलोम विलोम, तालीवादन आदि आसन कराएं। सांसद चंद्रसैन जादौन ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, योग से तन-मन स्वस्थ रहता है और हम तनाव से मुक्त रहते हैं। इसलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए और जिस तरह नमक का भोजन में विशेष महत्व होता है वैसे ही योग का मानव जीवन में विशेष महत्व होता है। उन्होने कहा कि अनुलोम-विलोम, कपालभाति जरूर करें, क्योंकि इससे दैनिक दिनचर्या में गैस नहीं बनेगी और आप स्वस्थ रहेंगे, उन्होने सभी से आग्रह किया कि सब लोग योग करें। योग कार्यक्रम के दौरान एलईडी डिस्प्ले के प्रधानमंत्री का देशवासियों को योग संदेश का सीधा प्रसारण उपस्थित योग साधकों को दिखाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता की देन है। जिसे आज विश्व पटल पर स्वीकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस भौतिकवादी युग में योग ही है जो व्यक्ति को स्वस्थ्य व तनाव मुक्त रखता है। आज के भागदौड भरे जीवन में अधिकतर लोगों मंे तनाव के कारण अनेकों बीमारियां जन्म ले रहीं है और वह एलोपैथिक आर्युवेदिक, होम्योपेथिक आदि किसी भी पैथिक में इलाज कराने के लिए डाक्टर के पास जाते है तो डाक्टर सबसे पहले कहता है कि तनाव कम करिए और यह तनाव योग अभ्यास करने से कम होता है। उन्होने कहा कि इसलिए सभी को योग करना चाहिए और तनाव मुक्त रहना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से योग का प्रसार न केवल भारत मंे अपितु दुनिया के अन्य देशोें मंे हो रहा है और आज प्रधानमंत्री विदेश की धरती से देश वासियों को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाऐं व योग सन्देश् दे रहें है, यह प्रधानमंत्री का योग के प्रति अगाध्य प्रेम है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डा. कल्पना गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं अटल पार्क में नगर निगम द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग किया। योग में समाजसेवी एवं शहर के लोगों ने बढ़-च़ढकर प्रतिभाग किया।