Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दानवीर वैश्य शिरोमणि भामाशाह की मनाई जयंती

दानवीर वैश्य शिरोमणि भामाशाह की मनाई जयंती

फिरोजाबाद। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी पूरी धन-संपदा अर्पित कर देने वाले राष्ट्र रक्षार्थ, लोकहित एवं आत्मसम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप के सहयोगी अद्वितीय दानवीर भामाशाह की जयंती अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर जलकल विभाग स्थित लाला टूंडामल पार्क मे भामाशाह की प्रतिमा परं महापौर कामिनी राठौर एवं वैश्य समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर कामिनी राठौर ने दानवीर भामाशाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में मेवाड़ोद्धारक दानवीर भामाशाह का नाम गौरव के साथ लिया जाता है। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हर सम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी। आज भामाशाह की जन्म जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। भाजपा के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि अपरिग्रह को जीवन का मूल मंत्र मानकर संग्रहण की प्रवृत्ति से दूर रहने की चेतना जागृत करने वाले, महाराणा प्रताप के परम् मित्र भामाशाह की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आइए, उनके जीवन से सीख लेकर हम भी समाज उत्थान व हर जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प ले। इस दौरान प्रमुख रूप से अखिल माहौर वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, श्याम किशोर गुप्ता, पवन गुप्ता, विमल गुप्ता, अवनीश गुप्ता, गोविंद गुप्ता, पिन्टू गुप्ता, विष्णु गुप्ता, विमल गुप्ता ज्वेलर्स, संतोष गुप्ता, शिखर गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंकित गुप्ता, राजेश गुप्ता एवं पार्षद प्रीती गुप्ता आदि मौजूद रहे।