Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीसरी आंख की जद में मुडिया मेला का चप्पा चप्पा

तीसरी आंख की जद में मुडिया मेला का चप्पा चप्पा

♦ कंट्रोल रूम से रखी जा रही मेला की गतिविधियों पर नजर
♦ मुड़िया मेला में ड्यूटी न समझ कर सेवा समझें अधिकारीः पुलकित खरे
मथुरा। मुडिया मेला का हर महत्वपूर्ण स्थल सीसीटीवी कैमरे की जद में है। कंट्रोल रूम से मेला की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राजकीय मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा एवं मेला की व्यवस्थाओं में जुटे सुपर जोन, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर श्रद्धालु भक्तों की सेवा में जुटने के दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा अधिकारी कर्मचारी मेला ड्यूटी न समझें बल्कि श्रद्धालु भक्तों की सेवा मान कर मेला को सफल बनाएं। बुधवार को राजकीय मुड़िया मेला की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मुकुंद विनोद गार्डन में मेला ड्यूटी में लगे सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, किसी को असुविधा न हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए। डीएम ने कहा कि मुड़िया मेला में देश विदेश से करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त गोवर्धन पहुंचेंगे। श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, अधिकारी मेला ड्यूटी न समझकर इसे श्रद्धालुओं की सेवा मान कर काम करें। एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस कर्मियों को शालीनता का व्यवहार रखने के निर्देश दिए। सीडीओ मनीष मीना, योगा नंद पांडेय, मेलाधिकारी एडीएम विजय शंकर दुबे, नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुन बिसेन, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, सहायक मेला अधिकारी एसडी एम कमलेश गोयल, सीओ राम मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।
सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
डीएम पुलकित खरे ने एसएसपी शैलेश पांडेय, सीडीओ मनीष मीना के साथ राजकीय मुड़िया मेला और गिरिराज परिक्रमा क्षेत्र में लगाए गए पी ए सिस्टम सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीएम ने पी ए सिस्टम के माध्यम से परिक्रमा मार्ग में लगे सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों की सजगता परखी। पी ए सिस्टम लाउड स्पीकर पर पुलिस कर्मियों का आवाज लगा कर सजग और सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों ने पी ए सिस्टम की आवाज को अनसुना कर दिया। इसके उपरांत नारद कुंड के समीप सफाई में जुटे कर्मचारियों को आवाज लगाई। सफाई कर्मी पहली ही आवाज लगते ही अलर्ट हो गए। डीएम ने सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना की।