Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भीम आर्मी के चीफ पर हुये हमले को लेकर जताया विरोध

भीम आर्मी के चीफ पर हुये हमले को लेकर जताया विरोध

रसूलाबाद, कानपुर देहात। भीम आर्मी चीफ व आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद पर बीते दिनों यूपी के सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ता ज्ञापन देकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी क्रम में रसूलाबाद तहसील में भीम आर्मी समर्थक व कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भीम आर्मी प्रमुख व आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें वे बाल- बाल बचे थे। भीम आर्मी चीफ पर हमले के बाद आजाद समाज पार्टी सहित तमाम संगठनों में आक्रोश व्याप्त है।शनिवार को रसूलाबाद कस्बे में कार्यकर्ता सतनाम सिंह के नेतृत्व में भीम आर्मी, भारतीय दलित पैंथर, आजाद समाज पार्टी सहित अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कस्बे के कानपुर मार्ग पर सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रसूलाबाद तहसील पहुंचे थे। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही भीम आर्मी प्रमुख को गृह मंत्रालय द्वारा जेड प्लस सुरक्षा भी प्रदान करने की मांग की गई। साथ ही संगठन द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।