Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मंडल ने सीएमओं को सौंपा ज्ञापन

व्यापार मंडल ने सीएमओं को सौंपा ज्ञापन

-नामची डॉक्टरों व नर्सिंग होमो के द्वारा मनमानी फीस बसूल करने के साथ मोनोपोली मेडीकल स्टोर से दवा खरीदने का लगाया आरोप
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नामची डॉक्टरों व नर्सिंग होमो के द्वारा मनमानी फीस बसूल करने के उपरांत मोनोपोली वाले मेडिकल स्टोर से दवा लेने को मजबूर करने का अरोप लगाया है। ऐसे नर्सिंग होम एवं डाक्टरों को चिंहित कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मंगलवार को महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्साधिकारी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि नामची डॉक्टरों व नर्सिंग होमो के द्वारा मनमानी फीस बसूल करने के उपरांत मोनोपोली वाले मेडिकल स्टोर की दुकान से दवा लेने को मजबूर किया जाता है। जबकि वह दवाएं बाजार में कहीं नहीं मिलती है, इसलिए मजबूर होकर छोटा एवं मझोला व्यापारी अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। जबकि नामची डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवा कमीशन खोरी के चक्कर में दूसरी दुकान पर नहीं मिलती है जबकि उसी कंपनी से मिलती-जुलती दवा बाजार में अधिक सस्ते दाम में मिल जाती है। वहीं डॉक्टर अपने मनमाफिक ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्सरे के लिए मरीजों को भेजते है। डॉक्टर अपने कमीशन के चक्कर में मरीजों का शोषण कर रहे हैं। व्यापार मंडल इसका पूर जोर विरोध करता है। साथ ही कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, उन दवाओं को डाक्टर से लिखवाया जायें। जिससे मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध हो सके। उन्होंने सीएमओ से ऐसे नर्सिग होम एवं डॉक्टरों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में अनिल गुप्ता अमीना, परशुराम लालवानी, सुभाष यादव, राहुल गुप्ता, राकेश बाबू शर्मा, भानु उपाध्याय, मुकेश शर्मा, सोमवीर सिंह राजपूत आदि रहे।