Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खंड विकास अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कराए जा रहे कार्यों का करें सत्यापन-डीएम

खंड विकास अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कराए जा रहे कार्यों का करें सत्यापन-डीएम

फिरोजाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण एवं शौचालय के रैट्रो फीटिंग की सर्वे व प्रगति, आर आर सी केन्द्र निर्माण व ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन एवं मॉडल ग्राम बनाए जाने आदि संचालित स्वच्छता कार्यक्रमों की ब्लॉक व ग्राम पंचायतवार गहनता से समीक्षा की। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत को निर्दंश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कराए जा रहें विकास के कार्य का स्वयं सत्यापन कर वह स्वंय क्षेत्र में निकलकर किसी भी ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण कर और वहां पर चौपाल लगाकर विकास कार्य व जन कल्याणकारी योजना का सत्यापन करेंगे। कमियां व शिकायत मिलने पर सम्बन्धित वीडीओ, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव आदि पर कडी कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वह स्वंय जिम्मेदार होंगे। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में जरूरतमंद को पूरी पारदर्शिता के साथ शौचालय स्वीकृत होनी चाहिए, इसके लिए वह ऑनलाइन आवेदन लें और ग्राम प्रधान व सचिव के बिना पक्षपात् किए वास्तविक पात्रता के आधार पर जरूरतमंद को शौचालय मिल जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जनपद में चिन्हित ग्रामों मंे ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन के कार्य कराते हुए राजस्व ग्रामों को संतृप्त कर आदर्श ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया जाए, इन ओडीएफ गांवों को वह स्वंय देखना चाहेंगे। उन्होने मिशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटरों पर काम कराया जाए। उन्होने कहा कि विद्यालय खुल रहें है, इनमें साफ-सफाई शौचालय की मरम्मत एवं दिव्यांगजन के लिए शौचालय बनाने पर कार्य किया जाए। उन्होने डीपीआरओ को निर्दंेश दिए कि जनपद की 80 न्याय पंचायतों में एस्ट्रॉनोमी लैब स्थापित कराई जाए। जिससे बच्चों में अंतरिक्ष ज्ञान संवर्द्धन में बढोत्तरी होे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, डीपीआरओ, डीसीमनरेगा, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।