Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चरमरा गई विद्युत व्यवस्था, लोगों की बढी बेचैनी

चरमरा गई विद्युत व्यवस्था, लोगों की बढी बेचैनी

मथुरा। जनपद की विद्युत व्यवस्था चरमारा गई है। बरसाना, कोसीकला, मथुरा, वृंदावन से लेकर देहात तक लोग परेशान हैं। कही फॉल्ट ही ठीक नहीं हो रहे तो कहीं बिजली घर से सप्लाई बाधित है। बिजली घर में फाल्ट के बाद धमाके में जली केबिले दो दिन में भी ठीक न होने से तीर्थ नगरी बरसाना के बाशिन्दे बिजली पानी को तरस गए। हालांकि बिजली विभाग ने फाल्ट को दुरुस्त कर दिया। ट्रांसमिशन विभाग प्रोपर मेजर बेल्यू लाने के बाद ही सप्लाई चालू करने की कह रहा। बरसाना बिजली घर मे की 33 केबीए की लाइन में फाल्ट के कारण कोसी बिजली घर मे धमाके में एक दर्जन केबिल जल जाने से हुए फाल्ट के करण 14 बिजली घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। जिसमें तीर्थ नगरी बरसाना भी शामिल होने से यहां के बाशिंदे दूसरे दिन बिजली पानी को तरस गए। लोगों की भोर शुरू होने वाली दिनचर्या चालू नहीं हो सकी । बिजली पानी न मिलने के कारण सबसे ज्यादा घर की महिलाएं प्रभावित हुईं। देर रात्रि कोसी व आस पास के सभी बिजली घरों की बिजली चालू कर दी। किन्तु टेक्निकल समस्या के कारण बरसाना बिजली घर की सप्लाई चालू नहीं हो सकी। एसडीओ संजय सिंह ने बताया कि बरसाना बिजली घर की 33 केबीए की लाइन को ठीक कर लिया गया। किन्तु ट्रांसमिशन विभाग मेजर बेल्यू की रिपोर्ट मांग रहा है। जो खराब मौसम में सही नहीं आएगी। जिसकी कारण बरसाना बिजली घर की लाइन चालू नहीं कि जा रही। भरसक प्रयास किए जा रहे हैं कि बिजली सप्लाई को शीघ्र चालू किया जा सके। स्थानीय लोग योगेंद्र सिंह छोंकर, दिनेश परमार , लछमन प्रसाद शर्मा, नीटू यादव बनवारी , कमल, आदि का कहना हैं कि कोसी बिजली घर मे आग लगने के कारण वहां की बिजली तो देर रात चालू कर दी किन्तु बरसाना बिजली घर की लाइन चालू नहीं कि गई। बिजली विभाग बरसाना की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा। वहीं जनता जनप्रतिनिधियों को भी कोस रही है।