Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत को मिली होम फर्निशिंग उत्पाद में नई पहचान

बागपत को मिली होम फर्निशिंग उत्पाद में नई पहचान

-ट्रेड फेयर में प्रदर्शनी लगाने वाले 3 उद्यमियों को मिलेंगे 393710 लाख रुपए
बागपत। एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आज बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित लाभार्थियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर एक जनपद एक उत्पाद पर विशेष चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ओ डी ओ पी में कम से कम 10 का लक्ष्य अवश्य रखा जाना चाहिए। सूरजकुंड व इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी जनपद के मुख्य उत्पाद को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाए। जनपद में होम फर्निशिंग व हैंडलूम पावर लूम आदि आते हैं जिससे बागपत को एक नई पहचान मिल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत विदेश व्यापार मेला प्रदर्शनी में बागपत के तीन उद्यमियों द्वारा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दिल्ली में प्रतिभा किया गया था। बाहर व स्वदेश में आयोजित मेले प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु एक व्यक्ति के तीन एसी क्लास अथवा बस का वास्तविक किराया अनुमन्य है, जिस के क्रम में हैंडलूम उत्पाद के तीन प्रदर्शनी के सापेक्ष भाग लेने वाले उद्यमियों के पक्ष में 393710 रुपये की धनराशि की संस्तुति की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी, खाद सहायक आयुक्त मानवेंद्र, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संदीप, लीड बैंक मैनेजर आदि उपस्थित रहे।