Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कर्मियों ने भी किया पौधरोपण

पुलिस कर्मियों ने भी किया पौधरोपण

रायबरेली। वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त अधिकारी तथा पुलिस कर्मियों द्वारा पौधे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रायबरेली पुलिस मीडिया सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल मणि मिश्रा ने परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही आम जनमानस से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपने परिसर, खेत खलिहान या पार्कों में फल फूल के पौधों के साथ-साथ, औषधीय गुणों और पौधों की विलुप्त होती प्रजाति वाले पौधों का अधिक से अधिक रोपण करना चाहिए। जिससे आम लोग भी उस पौधे के गुणों का लाभ उठा सकें। मीडिया सेल के प्रभारी गोपाल मणि मिश्रा ने पौधरोपण करते हुए अपनी तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया है। लोगों ने टिप्पणी करते हुए कहा हरियाली बढ़ाने में सहयोग कर रहें हैं आप।