Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियन्ता से मिले पूर्व विधायक

बिजली की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियन्ता से मिले पूर्व विधायक

महराजगंज, रायबरेली। लगातार हो रही बिजली की समस्या को लेकर महराजगंज पॉवर हाउस में अधिशाषी अभियन्ता ओपी सिंह से पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने वार्ता कर जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश दिया है। पूर्व विधायक राम लाल अकेला से बात करने पर बताया क्षेत्र की जनता बिजली की समस्या को लेकर लगातार शिकायत कर रही थी और बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिसको गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को बिजली की समस्या से अवगत कराया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं अधिशाषी अभियन्ता ने आश्वासन देते हुए कहा टेक्निकल जो भी समस्या बिजली से संबंधित आ रही है, दो से तीन दिन के अंदर सही कर दिया जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं ग्रामीणों का कहना है इससे पहले भी अधिशाषी अभियंता से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई, तब जाकर इसकी शिकायत पूर्व विधायक से की गई। बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी साफ देखी जा सकती है, क्योंकि भीषण गर्मी व धान की फसल चौपट हो रही है, जिससे किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।