Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटक यूनियन पुर्नगठितः वरिष्ठ नेता आज्ञा शरण सिंह पुनः अध्यक्ष निर्वाचित, राहुल कन्नौजिया बने महामंत्री

इंटक यूनियन पुर्नगठितः वरिष्ठ नेता आज्ञा शरण सिंह पुनः अध्यक्ष निर्वाचित, राहुल कन्नौजिया बने महामंत्री

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार की इंटक यूनियन की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें इंटक के वरिष्ठ नेता आज्ञा शरण सिंह पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा रिहंद परियोजना से स्थानांतरित होकर आए राहुल कनौजिया को इंटक यूनियन का सर्वसम्मति से महामंत्री के रूप में चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वैश्य ने बताया कि इंटक कार्यालय में संपन्न आम सभा में उत्तर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अशोक सिंह को संरक्षक तथा अनिल मिश्रा, लाल बहादुर मौर्या को संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया। इसके अलावा शिवराम ओझा सह-संयोजक, मुद्दसिर अहमद कार्यवाहक अध्यक्ष, ए के वैश्य कोषाध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में राम सहाय, लघु शंकर यादव तथा महेश चौधरी को चुना गया। मत्सेन्द्र दूबे, सुरेन्द्र कुमार बिंद तथा शिवपाल यादव एवं मनोज तिवारी को उपाध्यक्ष मनोनित किया गया। रचना पाल तथा नागेन्द्र प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री, जगेश लाल श्रीवास्तव, उदय भान यादव एवं कुंदन सिंह को संगठन मंत्री बनाया गया। प्रचार मंत्री के रूप में अंकित कुमार सिंह, शिवम प्रकाश तथा दुष्यंत सिंह का चुनाव किया गया।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्रीमती पुष्पा, अमृता राय, अनिल कुमार, अब्दुल हसन, सुनील कुमार, नीरज कुमार, शिवम सिंह, गौतम निषाद, संतोष कुमार, रोहित आर्या, आकाश सिंह एवं विकास कुमार का चुनाव किया गया। नव निर्वाचित महासचिव राहुल कनौजिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंटक के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने जिस तरह का विश्वास उन पर किया है, वें उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे और इंटक संगठन की प्रतिष्ठा को कायम रखेंगे। इंटक अध्यक्ष आज्ञा शरण सिंह ने सभी से अपील की कि नव निर्वाचित पदाधिकारी कर्मचारियों के हित में निरंतर सक्रिय रहे और उनका विश्वास अर्जित करें।
राहुल कनौजिया के महासचिव निर्वाचित होने पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी संजीवा रेड्डी, एनटीपीसी एनबीसी के सेंर्ट्ल लीडर बाबर सलीम पाशा, के पी चन्द्रवंशी, एनटीपीसी की अन्य परियोजनाओं के इंटक के वरिष्ठ नेताओं सहित रायबरेली इंटक के जिलाध्यक्ष बी के शुक्ला, प्रदेश इंटक के महामंत्री डी.एस. मिश्रा, सीटू यूनियन के जिलाध्यक्ष कॉमरेड अरविंद सिंह राठौर, नगर पालिका परिषद् रायबरेली के अध्यक्ष शत्रुहन सोनकर तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों, एनटीपीसी एससी-एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र कुमार, महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद एवं सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कनौजिया को अपनी शुभकामनाएं दीं।