महराजगंज, रायबरेली। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए निःशुल्क 90 सेट डेस्क बेंच उपलब्ध कराए हैं।
शुक्रवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राघवपुर में एसएमसी अध्यक्ष अरविन्द मौर्या के द्वारा बच्चों की बैठक व्यवस्था व विद्यालय को निपुण बनाने के लिए 90 सेट डेस्क, बेंच प्रदान की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए उनके कार्य की प्रसंशा की। इस मौके पर एस. एम. सी. अध्यक्ष व समाजसेवी अरविन्द मौर्या ने कहा कि हमने अपने बच्चो का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराया है। सरकारी विद्यालय में अपने बच्चों का नाम लिखाकर समाज को संदेश देना चाहते हैं कि सरकारी विद्यालय भी अच्छे है। सरकारी शिक्षक विद्वान है और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर रहते हैं। इसलिए सभी को अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराना चाहिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए एस.एम. सी. अध्यक्ष अरविन्द मौर्या द्वारा अधिक से अधिक व्यक्तिगत सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर ए०आर०पी० संजय कनौजिया, मनीष सिंह, शिवबालक, श्वेता, लोकगायिका शिल्पी मौर्या, ग्राम प्रधान प्रीति यादव सहित समस्त अभिभावकगण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » एस. एम. सी. अध्यक्ष व समाजसेवी अरविन्द मौर्या के कार्य की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की सराहना