Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महंत पीडी आचार्य सम्मान से डॉक्टर घनश्याम पांडे सम्मानित, तीन मेधावी छात्रों को दिये स्मार्टफोन

महंत पीडी आचार्य सम्मान से डॉक्टर घनश्याम पांडे सम्मानित, तीन मेधावी छात्रों को दिये स्मार्टफोन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सर्वाेदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा महंत जी आचार्य स्मृति सम्मान समारोह पूर्व विधायक वरिष्ठ अधिवक्ता हुकम चंद तिवारी की अध्यक्षता में बाटी वाली कुंज लाल दरवाजा पर संपन्न हुआ। इससे पूर्व संस्थान के अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा, नारायण प्रसाद शर्मा, अजय शर्मा, दिवाकर आचार्य, विधायक प्रतिनिधि सूर्यकांत शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से महंत जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, डॉक्टर जमुना शर्मा, डॉक्टर उमा शर्मा, बिहारी लाल गोस्वामी, मुकेश शास्त्री अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय महंत पीडी आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की महंत जी ब्राह्मण समाज के लिए अनेक कार्य किए, सामाजिक कार्य किए स्काउट गाइड संस्थान आदि अनेक संस्थाओं को उन्होंने जमीन दान में दी। प्रधानाचार्य पद पर होते हुए भी उन्होंने अनेक सामाजिक संस्थाओं को योगदान के साथ-साथ समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रहे बाढ़ पीड़ितों सहित प्रदेश में लगने लगने वाले बड़े-बड़े कुंभ मेला में भी अपने सहभगियो के साथ कैंप लगाकर जनता की सेवा की। पूर्व सभासद योगेश आवा द्वारा किशनगंगा घाट पर महर्षि वेदव्यास जन्मस्थली को उनकी देन ही बताया। उपस्थित संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उन्हीं के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए संस्था आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में आज 3 मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के सहयोग से प्रदान किए गए। ज्ञात रहे संस्थान द्वारा 16 जुलाई को 12 स्मार्टफोन, 2 डेक्स कंप्यूटर, दो लैपटॉप सहित 436 बच्चों को सम्मानित करती हुई उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थी। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ कृष्ण गोपाल शर्मा तथा उपस्थित अनुयायियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा संस्थान के लिए महंत जी का जो योगदान रहा बड़ा ही सराहनीय रहा। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर संस्था आगे तरक्की कर रही है और उनके सपनों को पूर्ण कर रही है।
इस अवसर महंत पीडी आचार्य स्मृति सम्मान से जाने-माने आयुर्वेदिक डॉक्टर समाजसेवी डॉ घनश्याम पांडे को पंडित सोहनलाल शर्मा दिवाकर, आचार्य सुधाकर आचार्य, सुरेंद्र कुमार मुकुट वाले द्वारा माला, पटका, दुशाला, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंकज शर्मा, एडवोकेट दीपक शर्मा, डॉ आशीष मिश्रा, वरिष्ठ साहित्यकार अजय शर्मा, मुरलीधर शर्मा, पीपी शर्मा, खेमचंद शर्मा, एडवोकेट सुधाकर आचार्य, राम प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, दिनेश मैथिल, जयप्रकाश मैथिल, पंकज शर्मा, श्याम शर्मा, आशीष शर्मा, राज नारायण, महिंद्र दत्त आचार्य, राकेश शर्मा, पीपी शर्मा, जयेश आचार्य मुकुट मणि शर्मा, प्रिया गोस्वामी, सुचि उपाध्याय, उदिता शर्मा, तनुजा शर्मा सहित सैकड़ों की तादात में उनके अनुयाई उपस्थित रहे। प्कार्यक्रम का संचालन सचिव नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया।