Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सभागार बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सभागार बैठक का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य कायाकल्प योजना को आगे बढ़ाना था। निपुण भारत अभियान व एमडीएम योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन विद्यालयों में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स को संतृप्त करने की कार्य योजना पर बृहद रूप से चर्चा की गई। जहां उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव के द्वारा कायाकल्प में बाउंड्री वॉल का पैरामीटर्स पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत को अति शीघ्र समस्त विद्यालयों में बाउंड्री वॉल पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा अमान्य विद्यालयों के संदर्भ में अवगत कराया गया कि विकास खंड में संचालित समस्त अमान्य विद्यालय अतिशीघ्र कार्यवाही कर बंद करा दिए जाएंगे। अमान्य विद्यालयों के संचालन से परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि विकासखंड के समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की स्थापना अति शीघ्र कराई जाएगी। मध्यान्ह भोजन के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त नोडल शिक्षक संकुल को निर्देशित किया गया है कि किसी भी विद्यालय में गुणवत्ता हीन भोजन न बनाया जाए। सोमवार व बुधवार को प्रत्येक विद्यालय में फल एवं दूध वितरण अवश्य किया जाए।