Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों के आंसू पोछने वाली सहकारी समिति कसोलर मे 15 साल बाद आई खाद ,किसानों मे छाई खुशी

किसानों के आंसू पोछने वाली सहकारी समिति कसोलर मे 15 साल बाद आई खाद ,किसानों मे छाई खुशी

सन्दलपुर, कानपुर देहात। विकास खण्ड की कसोलर न्याय पंचायत के ग्राम कसोलर मे स्थित सहकारी समिति में 15 साल बाद उतरने से क्षेत्रीय किसान साथिंयों मे खुशी की लहर दौड गयी है आज पूरे दिन खाद उतरने के बाद ये आम चर्चा का बिषय बना रहा कि अब किसान भाईयों को अधिक मूल्य पर खाद लेने के लिये बाध्य नहीं होना पडेगा। वहीं सहकारी समिति की अध्यक्ष विमलेश कुमारी कटियार ने खाद आने पर अपर सहायक आयुक्त एंव अपर निवंदक विनोद पटेल समेत सभी जनपदस्तरीय एंव जिलासहकारी बैंक को धन्यबाद ज्ञापित किया है सचिव मुकेश गुप्ता ने स्टाक रिसीव कराकर सुरक्षित रखवा लिया है और बताया कि कल सुबह से किसान खाद खरीद सकते है। बताते चलें कि कसोलर समिति को इस मुकान तक पहुचाने मे बहुत महती भूमिका विनोद कटियार अध्यक्ष सहकारी समिति सन्दलपुर एंव ग्राम प्रधान कसोलर प्रदीप कटियार की है।