Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर में खड़ी बाइक का हुआ ई-चालान

घर में खड़ी बाइक का हुआ ई-चालान

सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। पुलिस अपराध रोकने में भले ही नाकाम साबित हो रही हो, लेकिन वाहनों का चालान करने में काफी तेज नजर आ रही है। तेजी इतनी कि चालान रसीद में फोटो किसी दूसरी गाड़ी का और नंबर किसी दूसरी गाड़ी का डालकर चालान करती जा रही है। इतना ही नहीं वाहन स्वामी को गुमराह करने के लिए चालान रसीद पर चालान करने वाले स्थान को भी दर्शाया गया है। यातायात पुलिस ने 26 मई को ये कर दिखाया है। वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे अपनी गाड़ी का चालान होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। बाद में उसने यातायात विभाग के ई-चालान एप पर जब स्टेटस चेक किया। तो चालान रसीद पर छपी बाइक की फोटो किसी दूसरी गाड़ी की निकली। वहीं गजनेर पुलिस द्वारा 26 मई को सरवन खेड़ा चौराहा पर चालान किया गया। जबकि वह बाइक वहां गयी ही नहीं है वही राहगीरों का कहना है कि पुलिस के इस मनमाने तरीके से काम करने पर लोगों को परेशान होना पड़ता है। कानपुर देहात के पुखराया निवासी धनंजय का कहना है कि बीते मई जून के महीने में उसकी बाइक कभी गजनेर सरवनखेड़ा की तरफ गयी ही नहीं, घर पर ही खड़ी रही। लेकिन इसके बावजूद गजनेर पुलिस विभाग द्वारा उसकी बाइक का चालान उसी तारीख में कर दिया गया। उसने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 77 यू 5606 है। जबकि चालान रसीद में दर्शाई गई गाड़ी की फोटो में नजर आ रही बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 77 यू 5909 है। फिलहाल इस मामले को लेकर परेशान वाहन स्वामी धनंजय ने सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के अलावा कोर्ट जाने का मन बना लिया है।