Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी के निर्देश पर भिक्षावृत्ति, कूड़ा उठाने वाले बच्चों एवं बाल श्रमिक बच्चों के चिन्हाकन का चलाया गया अभियान

जिलाधिकारी के निर्देश पर भिक्षावृत्ति, कूड़ा उठाने वाले बच्चों एवं बाल श्रमिक बच्चों के चिन्हाकन का चलाया गया अभियान

कानपुर देहात। 1 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में एवं रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में श्रम विभाग महिला कल्याण विभाग एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल थाना द्वारा माती मुख्यालय एवं रूरा क्रॉसिंग रूरा रेलवे स्टेशन पर भिक्षावृत्ति कूड़ा उठाने वाले बच्चों एवं बाल श्रमिक बच्चों के चिन्हाकन अभियान चलाया गया। अभियान में सभी स्थानों में लोगो को जागरूक किया गया। इस मौके पर अभिनव पाण्डेय श्रम प्रवर्त्तन अधिकारी, अरविंद श्रम प्रवर्त्तन, राजेश श्रीवास्तव श्रम प्रवर्त्तन, धर्मेंद्र ओझा बाल संरक्षण अधिकारी, अर्पित वर्मा, देवेंद्र तोमर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल से प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, योगेश कु0 आदि लोग उपस्थित रहे।