Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 84 कोस परिक्रमार्थियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम

84 कोस परिक्रमार्थियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में इस समय श्रद्धालुओं की अटूट मानव श्रृंखला बनी हुई है। देशभर से श्रद्धालु अधिक मास में ब्रज परिक्रमा करने के लिए आ रहे हैं। परिक्रमा मार्ग उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर गुजरता है। मेवात क्षेत्र से होकर भी परिक्रमा का कुछ हिस्सा जा रहा है। इस समय परिक्रमार्थियों की संख्या और हालातों के मद्देनजर परिक्रमा मार्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश पांडेय ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हरियाणा राज्य की सीमा से सटे 84 कोस परिक्रमा मार्ग ग्राम कामर थाना कोसीकलां क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ रखने के लिए पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस बल ने इस क्षेत्र में अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। परिक्रमार्थियों एवं श्रद्धालुओं से आईजी व दूसरे अधिकारियों ने वार्ता की और श्रद्धालुओं को पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह निर्भीक होकर अपनी परिक्रमा पूरी करें। परिक्रमा मार्ग में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किये गये हैं।
एक जो महत्वपूर्ण बात है कि पुरुषोत्तम मास में ज्यादा श्रद्धालु इस मार्ग से होकर जाते हैं, श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ न हो इसके लिए हमारी फोर्स इस पूरे रोड पर भी लगी हुई है। कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
– दीपक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा