Sunday, September 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन्म मृत्यु पंजीकरण में मथुरा रहा प्रदेश में अव्वल

जन्म मृत्यु पंजीकरण में मथुरा रहा प्रदेश में अव्वल

⇒मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर रजिस्ट्रार मथुरा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जन्म मृत्यु पंजीकरण कार्य में प्रदेशभर में मथुरा जनपद प्रथम स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग, मथुरा ने सीएसआर सॉफ्टवेयर पर एक जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के जन्मे बच्चों का जन्म पंजीकरण शत प्रतिशत डाटा फीड कर शासन से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर जिला रजिस्ट्रार को नागरिक पंजीकरण प्रणाली के अन्तर्गत किये जा रहे जन्म मृत्यु पंजीकरण में असाधारण उत्साह एवं उत्कृष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में दिनांक 11 जुलाई 2023 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सहर्ष प्रदान किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि जन्म मृत्यु पंजीकरण में कार्यरत डीपीए कमलेश कुमार द्वारा जनपद मथुरा के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में की गई निरंतर समीक्षा के उपरान्त वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट प्रगति समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत रजिस्ट्रार के कार्य से जन्म मृत्यु पंजीकरण का ’उत्तर प्रदेश में प्रथम’ स्थान आने पर निदेशक एवं संयुक्त महारजिस्ट्रार (सीआरएस) जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा जनपद मथुरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।