Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सिकंदराराऊ। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में शासकीय आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति उत्तरदायित्वपूर्ण मनोवृत्ति और व्यवहार विकसित कर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित और संवर्धित करने हेतु भारतीय सड़क कानून और नागरिक व्यवहार विषय पर निबंध और सड़क सुरक्षा के संकेतांक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आज आयोजित प्रतियोगिताओं में महाविद्यायलय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को सुनिश्चित एवं बढ़ावा देने वाले विचार, मनोभाव और आकांक्षाओं को निबंध और पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से उन्नत सड़क-यातायात प्रणाली, ट्रैफ़िक संकेतांक, सड़क दुर्घटनाओं के समय उपचार व्यवस्था एवं नागरिकों के कर्तव्य आदि से संबंधित अपने विचारों को रखा। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णयकर्ता प्रो. राम बहादुर और प्रो.विनीता ने छात्र-छात्राओं के पोस्टरों का गहन अवलोकन कर लोकेश कुमारी बी.ए.प्रथम वर्ष को प्रथम, सुम्बुल बी.कॉम द्वितीय वर्ष को द्वितीय और गगन बी.ए.द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्रदान किया। निबंध प्रतियोगिता के निर्णयकर्ता डॉ. गोविंद अग्रवाल और विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शिव कुमार बी.ए. द्वितीय वर्ष को प्रथम, आतिका बी. ए.द्वितीय वर्ष को द्वितीय और अंकित बी.ए.प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.हिमांशु राय, अरवेश परमार, बृजमोहन एवं अन्य विशिष्ट जन भी उपस्थित थे।