Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाली गलौज करते हुए भाई बहन के साथ की मारपीट

गाली गलौज करते हुए भाई बहन के साथ की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के खखरा जोगिनडेरा गांव निवासी दिनेश नाथ पुत्र व्यापारी नाथ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 3 अगस्त गुरुवार को शाम 6 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही आकाश नाथ पुत्र अजमेर नाथ व विकास नाथ पुत्र अजमेर नाथ व गंगानाथ पुत्र जहरीनाथ व खुल्ली नाथ पुत्र धीरज नाथ अकारण ही गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज व शोरगुल सुनकर बहन सपना भी दरवाजे पर आ गई। हम दोनों भाई बहन ने गाली देने से मना किया तो सभी लोगों ने एकराय होकर दोनों लोगों के साथ मारपीट की जिससे मुझे व बहन को चोटें आई हैं।कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी।