Sunday, November 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोटरसाइकिल गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुरः रामकृष्ण अग्रवाल। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अभियान रोकथाम वांछित अपराधी के तहत सुबह पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 3 अभियुक्त फरार हो गए। पुलिस ने पकड़कर मुकदमा अपराध संख्या 143/23 की धारा 411/413/414/467/468 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।बताते चलें कि सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा चेकिंग दौरान दिनांक 4 अगस्त 2023 को चोरी की गयी मोटरसाइकिल सहित थरियांव थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव निवासी वीर सिंह उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र इन्दल सिंह, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद इरफान उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र स्व 0 अब्दुल सलाम, सैफुल्ला उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र इस्लामुद्दीन, थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली बिकई गांव में मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद चांद व थाना खखरेरू कुडी मोहम्मद निवासी हसमत अली उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र पितम्बर आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी तलासी दौरान पुलिस को चोरी की 10 मोटरसाइकिल, 3 तमंचा मय कारतूस सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मौके का फायदा उठाकर अबरान, पप्पू अख्तर निवासी इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष फरार हो गए।
वही पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है इरफान के ऊपर खखरेरू, सुल्तानपुर घोष व धाता थानों में 6 मुकदमा पंजीकृत हैं। मोहम्मद इरशाद के ऊपर सुल्तानपुर घोष,धाता, कोतवाली व खखरेरू में 7 मुकदमें पंजीकृत वही सैफुल्ला के ऊपर 7 मुकदमें सुल्तानपुर घोष थाना में दर्ज एवं हसमत अली के ऊपर सुल्तानपुर घोष थाना में एक मुकदमा दर्ज है।