Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आपात्रों को हुए आवास आवंटित ग्रामीणों ने की शिकायत

आपात्रों को हुए आवास आवंटित ग्रामीणों ने की शिकायत

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के मलूकबारी कछरा गांव के दर्जनभर ग्रामीणों ने शनिवार तहसील दिवस पर खागा पहुंचकर अपात्रों को पीएम आवास का लाभ देने एवं गरीबों को न देने के मामले में जांच की मांग की है। मलूकबारी कछरा गांव निवासी महेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकरन, रामसेवक, मोतीलाल, राम प्रताप सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस खागा में शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि गांव में जिनके पक्के भवन बने हैं उनको प्रधान सचिव द्वारा सांठगांठ कर पीएम आवास का लाभ दिया गया है। जिन्होंने भवन निर्माण कराए बिना पूरा पैसा निकाल लिया है। सचिव द्वारा फर्जी जियो टैग भी कर दिया गया है तथा सूची में शामिल गरीबों को अब तक पीएम आवास का लाभ नहीं दिया गया है। इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है। वहीं इस मामले को लेकर जब खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत आई है सोमवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। गलत आवंटन पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई व अपात्रों से वसूली कराई जाएगी।