Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धड़ल्ले से बिक रहे बिना एक्सपायरी डेट के खाद्य सामान

धड़ल्ले से बिक रहे बिना एक्सपायरी डेट के खाद्य सामान

⇒लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़
मथुरा। धड़ल्ले से जगह जगह बेकरियों पर निर्मित खाद्य सामग्री बिना एक्सपायरी डेट के पैकिंग कर बेची जा रही है। ऐसा नहीं है कि खाद्य सुरक्षा विभाग इससे अनजान है लेकिन कार्यवाही करने से बचता रहा है। जबकि बड़े पैमाने पर इसका ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र में भी कारोबार चल रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किराना दुकानों पर स्थानीय बेकरियों पर तैयार की जा रही टोस्ट को पैकिंग में बेचा जा रहा है। जिस पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं की जा रही है। एक्सपायरी डेट के साथ मैन्युफैक्चरिंग सहित एफएसआई से लिया हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं डाला हुआ है। जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दुकान से टोस्ट खरीद रहे व्यक्ति ने बताया कि टोस्ट के पैकेट पर न तो मैन्युफैक्चरिंग डेट है नहीं एक्सपायरी डेट है और इसके साथ साथ ना तो बेकरी के द्वारा एफएसआई का रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं है। जिससे यह पता चल सके कि पैकिंग कितने दिन पहले हुई है और कब तक खाद्य सामग्री उपयोग करने योग्य है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। इन पर खाद्य विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए।