Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोवर्धन स्टेशन का 16 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास

गोवर्धन स्टेशन का 16 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास

मथुरा। गोवर्धन में रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का सांसद हेमा मालिनी ने शिलान्यास किया। गोवर्धन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अमृत योजना के अंतर्गत 16.80 करोड़ रुपये की लागत से होगा। रेलवे स्टेशन का शिलान्यास धार्मिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ। ब्रज के कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर मयूर नृत्य और महारास की प्रस्तुति देकर शिलान्यास कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज के कलाकारों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया। सांसद हेमा मालिनी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोवर्धन रेलवे स्टेशन को दिव्य और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है। मथुरा संसदीय क्षेत्र में गोवर्धन और कोसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कराया जाना हैं। आगरा मंडल में 15 रेलवे स्टेशन चयनित किए गए हैं। जिनका अमृत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया, इसमें मथुरा में गोवर्धन और कोसी को शामिल किया गया है। गोवर्धन में सांसद हेमा मालिनी ने भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य 16 करोड़ की लागत से बनने जा रहे गोवर्धन रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया।