Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

खीरों, रायबरेली । थाना क्षेत्र के गांव शिवपुर हुसैनाबाद निवासी निशादेवी ने आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके परिवार के बाल्हेश्वर उनके पत्नी जानकी और बेटे मनीष कुमार ने उसके घर में घुसकर गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से उसे घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर बेटे को भी पीट कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष से जानकी देवी ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार के मुन्नीलाल, धुन्नीलाल भोला और शांती ने गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़ितों के शिकायती पत्रों के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।