Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिलाओं को दी डिजिटल लेन देन जानकारी

महिलाओं को दी डिजिटल लेन देन जानकारी

मथुरा। छाता की ग्राम पंचायत धीमरी में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक मिशन अनुराग दिगंबर के नेतृत्व में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को शासन द्वारा नियुक्त की गई बीसी सखी द्वारा बैंकिंग लेनदेन के बारे में जानकारी दी गयी। बताया कि किसी भी महिला को अपने किसी भी बैंक के खाते में वित्तीय लेनदेन के लिए अब बैंक नहीं जाना पड़ेगा। अनुराग दिगंबर ने ऑनलाइन लेनदेन के फायदे एवं सुरक्षा के बारे में महिलाओं को अवगत करवाया। इसके साथ ही सभी बीमा योजनाओं और समूह लोन में आवश्यक बातों का ध्यान रखने के बारे में बताया। समूह से अधिक से अधिक फायदा लेने की बात भी की। इस दौरान बीसी सखी फूल माला लक्ष्मण, सतवीर, प्रेमवती, विमलेश, हेमलता, पुष्पा, लज्जा, हरिराम, गोपी, दारा सिंह आदि महिला पुरुष जागरूकता शिविर मे मौजूद रहे।