Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा द्वारा चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रामकृष्ण नगर स्थित दक्ष सेंटर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रियंका यादव ने कहा कि युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि वृक्ष धरा के भूषण हैं, इनके द्वारा ही हमें प्राण वायु प्राप्त होती है। जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक राजीव यादव ने कहा कि युवा बचत की ओर कदम बढ़ाए और बैंक में खाता खुलवाकर राष्ट्रीय बचत में योगदान करें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीप सिंह ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए श्रम विभाग अनेक कल्याणकारी विकास योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसका लाभ लेने के लिए युवा श्रम कार्यालय में आकर संपर्क करें। डॉ पी.एस. राणा ने कहा योग और आयुर्वेद के माध्यम से युवा स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र की संकल्पना को साकार करें। डॉ दुर्गेश यादव ने कहा कि युवा भारत का भविष्य है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ अपने भविष्य निर्माण के लिए अभी से जुट जाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिशा संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद चाहंदे एवं संचालन प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने किया। इस मौके पर प्रभात श्रीवास्तव, निशांत जैन, संस्था की लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा, दक्ष केंद्र की व्यवस्थापिका नीतू सिंह, वंदना शंखवार, प्रभा आर्य, नरेश राठौर, दीपक शंखवार, केसी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।